नई दिल्लीः हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर में लोग ने खूब छुट्टियों को एन्जॉय किया. आज 2017 के लेखा-जोखा में हम आपको बता रहे हैं ऐसी जगहों के बारे में जिसे इंस्टाग्राम पर लोगों ने सबसे ज्यादा टैग किया. माशाबल की रिपोर्ट के मुताबिक, सालभर में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग या तो खूब घूमने गए या वहां बहुत इवेंट्स हुए या अन्य  कारणों से लोगों ने इन जगहों को टैग किया.

इनमें सबसे पहली जगह है न्यूयॉर्क-




दूसरे नंबर पर है मॉस्को रशिया





लंदन, यूनाइटेड किंगडम




साओ पाउलो, ब्राजील





पेरिस, फ्रांस




सालभर में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग खूब घूमे, इनमें सबसे पहली है- डिज़्नीलैंड पार्क (एनाहीम), यूएसए





दूसरे नंबर पर है न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर, यूएसए




न्यूयॉर्क में संट्रेल पार्क, यूएसए





एफिल टॉवर, पेरिस, फ्रांस




टोक्यो डिज्नी रिज़ॉर्ट, टोक्यो, जापान