इस साल साउथ इंडिया के इन पॉइंट्स पर सबसे ज्यादा घूमे पर्यटक
2023 में दक्षिण भारत के कई पर्यटन स्थल बहुत लोकप्रिय रहे. इनमें से कुछ जगहों के बारे में यहां जानें..
![इस साल साउथ इंडिया के इन पॉइंट्स पर सबसे ज्यादा घूमे पर्यटक Most tourists visited these points of South India this year इस साल साउथ इंडिया के इन पॉइंट्स पर सबसे ज्यादा घूमे पर्यटक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/3f2f46ad8342a70c24f1a7eb3577cae81702287621810247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2023 का साल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. बस कुछ ही दिन और फिर हम 2024 का जश्न मनाएंगे. यह वह समय होता है जब हम पिछले साल को विदाई देकर नए साल का स्वागत करने की तैयारियों में लगे हुए है. नए साल से पहले अक्सर लोग ये जानना चाहते हैं कि भारत में कौन सी जगहें सबसे ज्यादा फेमस है घूमने के लिए. गूगल सर्च के अनुसार इस साल साउथ इंडिया के कुछ पर्यटन स्थल खास लोकप्रिय रहा. ऐसा लगता है लोग अब भीड़ से दूर जाकर शांत और नई जगहें एक्सप्लोर करना चाहते हैं. चाहे पहाड़ों की खूबसूरती हो या समुद्र तटों का नजारा, चाहे ऐतिहासिक स्थल हों या धार्मिक स्थान, साउथ इंडिया में आपको सबकुछ मिल जाएगा. आइए जानते है इस साउथ इंडिया में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे..
सबसे अधिक लोग कहां घूमने गए
साउथ इंडिया में मुंबई से लेकर कन्याकुमारी तक कई खूबसूरत स्थान हैं. इस साल लोगों ने इन जगहों की सैर का भरपूर लुत्फ उठाया.2023 में साउथ इंडिया के कई राज्यों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुद्दुचेरी और तेलंगाना प्रमुख रहे.केरल का मुन्नार, वागामन और कोवलम जैसे हिल स्टेशन लोकप्रिय रहे. तमिलनाडु का उदगमंडलम और कोडाईकनाल भी टॉप चॉइस रहा. कर्नाटक का कोडागु और कोओर्ग तथा आंध्र प्रदेश का अराकु वैली और पुद्दुचेरी का ओरोविल भी पसंद किया गया. इन सभी जगहों की अपनी खासियत है. कहीं सुंदर पहाड़ी इलाके हैं तो कहीं समुद्र तट. कुछ जगहें प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई हैं तो कुछ में ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल हैं. इसीलिए पर्यटक इन जगहों को बहुत पसंद करते हैं.
मुन्नार
मुन्नार दक्षिण भारत का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह केरल में स्थित है. 2023 में भी मुन्नार पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा.मुन्नार अपने सुंदर पहाड़ी दृश्यों के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली दिल को भाती है. तेज हवाएं, घने जंगल, ऊंची चोटियां और ठंडा मौसम, सब कुछ इस जगह को बेहद आकर्षक बनाता है. शांति और प्रकृति का आनंद लेने के लिए मुन्नार बेस्ट जगहों में से एक है.
कोडाईकनाल
कोडाईकनाल भी दक्षिण भारत का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह तमिलनाडु में स्थित है. 2023 में भी यहां भारी संख्या में पर्यटक आए.कोडाईकनाल की सबसे बड़ी खासियत यहां का प्राकृतिक सौंदर्य है. ऊँची-ऊँची पहाड़ियां, हरियाली भरे घाटी और झरने दृश्यों से यह जगह भरी पड़ी है.ठंडी हवाएं, बर्फबारी और ताजगी भरा माहौल पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है. यहां की सैर सचमुच में अनुभवों से भरपूर होती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)