Gift Ideas For Mother In Law : सासु मां को इस करवा चौथ दे सकती हैं ये स्पेशल गिफ्ट्स
Gift Ideas For Mom In Law : सास, अपनी बहू को सरगी के रूप में ढेर सारे उपहार और आशीर्वाद देती हैं. इस व्रत में घर के बड़ों का आशीर्वाद मुख्य रूप से मायने रखता है.
![Gift Ideas For Mother In Law : सासु मां को इस करवा चौथ दे सकती हैं ये स्पेशल गिफ्ट्स Mother-in-law can give these special gifts to mother this Karva Chauth Gift Ideas For Mother In Law : सासु मां को इस करवा चौथ दे सकती हैं ये स्पेशल गिफ्ट्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/19225226/Karwa-Chauth-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gift Ideas For Mom In Law: करवा चौथ का व्रत सिर्फ पति पत्नी के प्यार का त्यौहार न होकर सास बहू के रिश्ते में भी प्यार और आशीर्वाद की मुहर लगाने वाला दिन होता है. जहां एक तरफ इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत और उपवास करती हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हुए पति के हाथों से ही पानी पीकर व्रत का प्रण करती हैं. वहीं इस दिन सास, अपनी बहू को सरगी के रूप में ढेर सारे उपहार और आशीर्वाद देती हैं. इस व्रत में घर के बड़ों का आशीर्वाद मुख्य रूप से मायने रखता है.
जब बात हो सासु मां के आशीर्वाद की, तो उनका दर्जा भी मां के सामान बल्कि कई मायनों में मां से भी बढ़कर होता है क्योंकि वो आपके सुहाग यानी कि जीवनसाथी की जननी होती हैं. जब सासू मां आपको सरगी में ढेर सारे उपहार और आशीर्वाद देती हैं तो क्यों न इस करवा चौथ उन्हें भी कुछ स्पेशल तोहफे देकर स्पेशल फील कराया जाए. अगर आप भी अपनी सासु मां को तोहफे देकर खुश करना चाहती हैं तो हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज बताने का रहे हैं जिनसे आप भी उन्हें स्पेशल फील करा सकती हैं.
खूबसूरत साड़ी हो सकता है गिफ्ट आइटम
साड़ी एक ऐसा तोहफा है जो आमतौर पर सभी को पसंद आता है. खासतौर पर जब बात हो सासु मां को तोहफा देने की तो उन्हें साड़ी का उपहार देना सबसे अच्छा ऑप्शन है. आप अपनी सासु मां को सिल्क, कॉटन या फिर बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं.
मेकअप किट
मेकअप किट करवा चौथ में सासु मां के लिए अच्छे गिफ्ट ऑप्शन में से है, क्योंकि आमतौर पर महिलाएं अपने लिए एक उम्र के बाद इस तरह की चीज़ें खरीदना पसंद नहीं करती हैं. जब बात है सासु मां को गिफ्ट देने की तो यकीनन मेकअप किट उन्हें बेहद पसंद आएगी. तो क्या हुआ कि उनकी उम्र धीरे -धीरे बढ़ रही है लेकिन मेकअप करना हर एक महिला को हमेशा पसंद आता है और महिला की खूबसूरती में चार चांद भी लगाता है.
ज्वेलरी का दें उपहार
आमतौर पर ज्वेलरी हर एज ग्रुप की महिला को पसंद आती है. अगर आपका बजट है तो आप उन्हें सोने की कोई स्टाइलिश ज्वेलरी जैसे इयररिंग्स या फिंगर रिंग गिफ्ट कर सकती हैं या फिर चांदी की खूबसूरत पायल उन्हें तोहफे में दे सकती हैं. एक उम्र के बाद महिलाओं को मोती की ज्वेलरी पसंद आने लगती है और ये उनकी किसी भी साड़ी या सूट के साथ मैच भी कर सकती है.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ का पहला व्रत है तो इस तरह तरीके से सजाएं अपनी पूजा का थाली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)