Mother's Day Special: हर मां की जिम्मेदारी, अपनी बेटी से जरूर शेयर करें ये बातें
Mother And Daughter Bonding: मां और बेटी का रिश्ता एक दोस्त के जैसा होता है. एक मां को अपनी बेटी से ये बातें जरूर शेयर करनी चाहिए. इससे रिश्ता मजबूत बनता है.
Mother And Daughter Relation: एक मां और बेटी का रिश्ता बहुत खास होता है. उम्र के साथ-साथ मां और बेटी का रिश्ता बदलता रहता है. बेटी जब छोटी होती है तो मां एक बच्ची की तरह उस पर प्यार लुटाती है. बेटी के बड़े होने पर मां एक दोस्त बन जाती है. मां बेटी को सही गलत के बारे में बताती है. अपने अधूरे सपनों को भी मां बेटी के साथ-साथ जी लेती है. लेकिन एक मां होने की कई जिम्मेदारियां भी होती हैं. आपको अपनी बेटी के लिए वो जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती हैं. एक मां का फर्ज होता है कि वो अपनी बेटी को सुरक्षा के बारे में सिखाए. गिर कर कैसे संभलना है, मुसीबत में कैसे ऊठकर खड़े होना है, चुनौतियों का सामना कैसे करना है ये सारी बातें एक मां को अपनी बेटी को जरूर बतानी चाहिए. मदर्स डे पर खास आज हम आपको मां बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाने वाली बातें बता रहे हैं. एक मां को अपनी बेटी के साथ ये बातें जरूर शेयर करनी चाहिए.
1- आत्मविश्वास बढ़ाएं- एक मां को अपनी बेटी को ये एहसास भी दिलाना चाहिए कि वह उस पर कितना विश्वास करती हैं. सही कदम पर बेटी का साथ दें. मुसीबतों का डटकर सामना करने की सीख दें और अपनी परेशानी अपनी मां के साथ जरूर शेयर करें. ऐसा करने से आपकी बेटी कभी कमजोर नहीं पड़ेगी.
2- हर बात शेयर करें- लड़कियां जब बड़ी होने लगती हैं तो कई तरह के शारीरिक बदलाव से गुजरती हैं. ऐसे में एक मां को समय-समय पर अपनी बेटी को इसके बारे में जानकारी देते रहना चाहिए. अपने बेटी से दोस्त जैसा रिश्ता रखें. जिससे वो आपसे अपने क्रश और प्यार को लेकर बात करने में कतराए नहीं. बेटी को एक दोस्त की तरह सही गलत की सलाह देती रहें.
3- सही-गलत की पहचान बताएं-बच्चे जब कॉलेज लाइफ में जाते हैं तो बहुत सारे दोस्त बनते हैं. ऐसे में एक मां को अपनी बेटी को ये जरूर बताना चाहिए कि अच्छे दोस्तों की परख कैसे करनी होती है. गलत लोगों से दोस्ती उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है.
4- सुरक्षा की जिम्मेदारी- बेटी के बड़े होने पर उसे खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी का अहसास कराएं. जब तक बेटी छोटी होती है मां- बाप और भाई की सुरक्षा मिलती है, लेकिन स्कूल और कॉलेज जाने पर उन्हें खुद अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए. अपनी बेटी को बताएं कि खुद की सुरक्षा उनकी पहली जिम्मेदारी है. कोई भी काम करने से पहले अपनी सुरक्षा के बारे में जरूर सोचें.
ये भी पढ़ें: Mother's Day Special: मदर्स डे को लेकर ऐसे करें प्लानिंग, मां का दिल पिघल आएगा