Mother's Day 2024: मां को तोहफे में ये चीजें, जो जिंदगी कर देंगी आसान और वक्त का भी रखेंगी ध्यान
Mother's Day 2024: इस मदर्स डे अपनी मां के लिए प्लान करें स्पेशल गिफ्ट. आज हम आपको ऐसे गिफ्ट आइडियाज देंगे जिसे देखकर मां के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
Mother's Day 2024: एक बच्चे के लिए उसकी मां के क्या मायने है उसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. किसी भी बच्चे के लिए मां एक इमोशन है. मां के साथ बच्चे की जिस तरह की इमोशनल बॉन्डिंग होती है शायद ही वैसी बॉन्डिंग दुनिया में किसी और के साथ हो. हंसते-खेलते या रोने के लिए एक बच्चा अपनी मां की आंचल ही ढूढ़ता है. एक बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए लेकिन जब वह परेशान, हताश या निराश होता है तो उसे सुकून सिर्फ अपनी मां से बात करके या उसे गले लगाकर ही मिलता है.
12 मई मदर्स डे 2024
जिंदगी में इतनी अहम जगह रखने वाली इस मां को सलाम. इस 'मदर्स डे' अपनी मां के लिए कुछ खास करने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ शानदार आइडियाज. 12 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाएगा.
एक मां के लिए उसका बच्चा खुश और कामयाब रहे इससे बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती है. लेकिन कहते हैं न छोटी-छोटी खुशियों के भी खास मायने हैं. आप अपनी मां के साथ रहते हैं या दूर कोई बात नहीं लेकिन इस मदर्स डे पर इन गिफ्ट आइडियाज के जरिए स्पेशल फिल करवा सकते हैं.
आज हम आपको बताएंगे मां के लिए बेस्ट सरप्राइज गिफ्ट जिसके जरिए आप अपनी मां के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देख सकते हैं. मदर्स डे पर गिफ्ट इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एक जरिया है मां के प्रति प्यार, तारीफ और कृतज्ञता जाहिर करने की. मां के सामने गिफ्ट कौन सी बड़ी बात है लेकिन प्यार का इजहार, खुशी और कृतज्ञता दिखाने के लिए गिफ्ट से अच्छा कुछ और हो नहीं सकता है.
कस्टमाइज ज्वेलरी
किसी भी औरत को सजने-संवरने का बहुत शौक होता है. ऐसे में इस मदर्स डे अपनी मां के लिए कस्टमाइज ज्वेलरी खरीद सकते हैं.
एलबम या स्क्रैपबुक
अच्छे-अच्छे पलों को कैप्चर करके आप एक एलबम बनाकर मां के दे सकते हैं. अपने प्यार और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए उसमें एक नोट्स भी डाल सकते हैं. स्क्रैपबुक भी बनाकर दे सकते हैं.
पार्लर-पैंपर सेशन
पूरे दिन घर के कामों से ब्रेक दिलाकर आप अपनी मां को पार्लर ले जाएं. वहां पर उन्हें स्पा दिलाएं ताकि वह आराम और फ्रेश महसूस करें. मालिश से लेकर फेशियल तक, पैंपर जरूर करें. मदर्स डे पर उन्हें इस तरीके से पैंपर कर सकते हैं.
कुकिंग क्लास
यदि आपकी मां को खाना बनाना पसंद है, तो उन्हें किसी फेमस शेफ या कुकिंग क्लास ज्वाइन करवा दें. उनके लिए नई रेसिपी और खाना बनाने की तकनीक सीखना बहुत मजेदार हो सकता है. घर के कामों से वक्त निकालकर वह कुछ अच्छा सीख लेंगी.
गुडीज बॉक्स
मदर्स डे पर आप उन्हें गुडीज के बॉक्स भी दे सकते हैं. जिसमें उनकी पसंदीदा खाने की चीजें, चाय, चॉकलेट, ड्रेस आदि.
कहीं घूमने ले जाएं
मां को फिल्म देखने या शौक है तो उन्हें थिएयर ले जाए. या अगर ट्रेवल का शौक है तो उन्हें कहीं घूमाने ले जाए. अच्छा खाना खिलाएं मतलब पूरा दिन उन्हें पैंपर करें. थिएटर या म्यूजियम ले जाए ताकि उन्हें अच्छा फिल हो. इस खास दिन को उनके लिए यादगार बना दें.
ये भी पढ़ें: Mother's Day: मदर्स डे को खास बनाने के लिए तैयार करें स्पेशल ब्रंच, मेन्यू में रखें ये डिशेज