Mother's Day Cards 2022: 8 मई को लोग बड़ी धूमधाम से 'मदर्स डे' मनाएंगे. आपको बता दें कि मां को समर्पित यह खास दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को बड़ी उत्साह के साथ मनाया जाता है. कहते हैं कि मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र और दिल के करीब होता है. मां अपने बच्चों को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है. हमें बचपन से पाल पोसकर इस दुनिया में जीने लायक बनाती है. ऐसे में मां और बच्चों के इस अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother Day) मनाया जाता है.


इस खास दिन पर लोग अपनी मां को कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं. अगर आप भी इस मदर्स डे (Mothers Day 2022) के दिन अपनी मां को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो उन्हें हैंडमेड कार्ड दे सकते हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह के हैंडमेड कार्ड मिल जाते हैं लेकिन, हाथों से बनाएं गए कार्ड की बात ही कुछ और होती है. अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां को हैंडमेड कार्ड (Handmade Card for Mother's Day 2022) देकर खुश करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से घर पर कार्ड बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


कार्ड बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
कार्डबोर्ड या स्क्रैपबुक पेपर-1
पेंट कलर- अपनी पसंद के अनुसार
मां के साथ आपकी एक तस्वीर
पेंसिल- 1
पेंट ब्रश- 1


कार्ड बनाने का तरीका-
-आप मां के लिए मदर्स डे के मौके पर एक स्पेशल कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड या स्क्रैपबुक पेपर लें.
-इसके बाद आप इसे आधा हिस्से में बांटकर मोड़ दें.
-इसके बाद ऊपर वाले हिस्से में आप कुछ खूबसूरत sketching करके आप एक खूबसूरत तस्वीर भी बना सकते हैं.
-आप चाहें तो कार्ड को मार्केट में मिलने वाले स्टोन से भी सजा सकते हैं.
-इसके बाद अंदर कार्ड के एक तरफ अपनी मां के तस्वीर लगाएं और दूसरी तरफ आप एक मैसेज लिखें.
-इसके अलावा आप पेंटिंग कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
-इस कार्ड को बनाने के बाद थोड़ी देर सूखने दें और इसके बाद इस कार्ड को एक लिफाफा में डालकर मां को गिफ्ट दें.


ये भी पढ़ें-


International No Diet Day 2022: आज मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय नो डाइट डे, जानें ये दिन मनाने की वजह


Mother's Day 2022 Shayari: मदर्स डे पर खास शायरी, अपनी मां को इस तरह करें Wish