एक्सप्लोरर
Mughal Hindu Queens: बला की खूबसूरत थीं मुगल शासकों की ये रानियां, सुंदरता के आगे कोई टिकता ही नहीं था
Mughal Queens: मुगल साम्राज्य में बारें में आपने इतिहास में काफी कुछ पढ़ा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं मुगल शासकों की हिंदू रानियों का बारें में, जिनकी सुंदरता के किस्से आज भी प्रसिद्ध हैं.
![Mughal Hindu Queens: बला की खूबसूरत थीं मुगल शासकों की ये रानियां, सुंदरता के आगे कोई टिकता ही नहीं था Mughal Hindu Queens Interesting Facts history in hindi Mughal Hindu Queens: बला की खूबसूरत थीं मुगल शासकों की ये रानियां, सुंदरता के आगे कोई टिकता ही नहीं था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/47150d187ac861846cd74579c91582111662532741544506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुगलों की हिन्दू रानियां
Queens Of Mughals: मुगल बादशाहों की प्रेम कहानियों के कई किस्से आप जानते होंगे. कुछ ऐसे भी हैं जो काफी चर्चित रही हैं, लेकिन आज हम आपको मुगल साम्राज्य की उन हिंदू रानियों की बारें में बताने जा रहे हैं, जिनकी सुंदरता की चर्चा तब से लेकर आजतक है. उनकी खूबसूरती की कई रोचक बातें आज भी काफी प्रचलित हैं. हालांकि, मुगल बादशाहों की रानियों को लेकर अक्सर विवाद चलता रहता है. लेकिन इन पर कई किताबें भी लिखी गई हैं, वो बात अलग है कि कभी भी इतिहासकार मुगल शासकों की हिंदू रानियों को लेकर एकमत नहीं हुए हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी हिंदू रानियों के बारे में दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी खूबसूरती के चर्चे इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं...
देश में मुगलों का शासन
सन 1526 से 1857 यह वह दौर है, जब मुगल साम्राज्य का देश पर आधिपत्य था. मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराकर की थी. इसके बाद हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब आदि मुगल बादशाहों ने हिंदुस्तान पर राज किया. आइए जानते हैं इनकी हिंदू रानियों के बारे में
मान बाई-
इस रानी का नाम मुगल साम्राज्य की सबसे बहादुर स्त्रियों में गिना जाता है. मान बाई आमेर की राजकुमारी थीं. बहुत ही कम उम्र में उनका निकाह जहांगीर से करवा दिया था. इसके बाद उनका नाम शाह बेगम पड़ा. आपको बता दें कि इन्हें 'द रॉयल लेडी' के नाम से भी जाना जाता है.
जगत गोसाई-
इतिहास की माने तो बादशाह जहांगीर की एक और हिंदू बेग़म थीं, जिनका नाम जगत गोसाई था. वह जोधपुर के मारवाड़ रियासत की राजकुमारी थीं. राजकुमारी का पूरा नाम मानवती बाईजी लाल साहिबा था. जहांगीर से निकाह के बाद उन्हें बिलकिस मकानी के नाम से जाना जाने लगा था.
हीर कुंवर (जोधा बेग़म)-
आपने जोधा अकबर की प्रेम कहानी के बारे में तो कई बार सुना है, लेकिन क्या आपको रानी जोधा का वास्तविक नाम पता है? हमें यकीन है कि कम ही लोगों को पता होगा, तो बता दें कि जोधा बेगम का असली नाम हीरा कुमारी था. वह हरका बाई और हीर कुंवर के नाम से भी जानी जाती थीं. हीर कुंवर हीर का जन्म 1542 में हुआ था. वह आमेर की राजा भारमल की बेटी थीं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)