Face Care: ब्रांडेड फेस पैक को भूल जाएंगे आप, जब लगाएंगे मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का ये पैक
Face Care: स्किन की समस्या के लिए मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके से बना फेस पैक शानदार है. उसका सबसे बड़ा फायदा साइड इफेक्ट्स से खाली होना है क्योंकि इसे प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है.
Face Care: उम्र बढ़ने के साथ स्किन में बदलाव आना शुरू होने लगता है. स्किन की समस्या में ढीलापन, रोम छिद्रों का बड़ा होना, धब्बे और झुर्रियां शामिल हैं. इसके विपरीत जवान स्किन टाइट और चमकदार होती है. स्किन की समस्याओं से छुटकारा के लिए आप कई उपाय अपनाते हैं. बाजार से महंगे फेस पैक भी चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन मनचाहा नतीजा नहीं मिल पाता. ऐसे में आपके लिए देसी नुस्खा कारगर हो सकता है. उसकी मदद से आप चेहरे को जवान और चमकदार बना सकेंगे.
कैसे बनाएं देसी फेस पैक?
चेहरा इंसान की शख्सियत का आईना होता है. आप उसको जवान, सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें. उसके बाद 1 चम्मच संतरे के छिलके को पाउडर बनाएं और गुलाब जल की मदद से मिट्टे के साथ पाउडर का पेस्ट बना लें. मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. संतरा विटामिन सी, सिट्रिक एसिड, कैल्शियम और सूजन रोधी गुण रखता है. यही असर संतरे के छिलके बने पाउडर से भी मिलेगा. छिलके में बैक्टीरिया रोधी और रोगाणु रोधी गुण मुंहासे और ऑयली स्किन के लिए उसे शानदार बनाते हैं. ये स्किन को साफ करने, सेल्स को पोषण देने का काम करता है. इससे आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा.
कैसे लगाएं चेहरे पर पेस्ट?
मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके से तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. जब ये पेस्ट सूख जाए, तो ताजा पानी से चेहरा और गर्दन धो लें. धोने के बाद चेहरे पर गुलाब जल या टोनर के रूप में इस्तेमाल करें. हफ्ते में कम से कम तीन बार इस तरीके को दोहराएं.
जंक फूड के बजाए अपनाएं ये हेल्दी स्नैक्स, वजन कम करने में करेंगे आपकी मदद
Monsoon Diseases: कोरोना काल में खुद को मौसमी बीमारियों से इस तरह बचाएं