मुंबई: मुंबई सिर्फ सपनों की ही नगरी नहीं है बल्कि सड़क किनारे बिकने वाले स्ट्रीट फूड के लिए भी जानी जाती है.




  • यहां हर नुक्कड़ चौराहे पर मिलने वाली ‘पानी पूरी’ से लेकर चटपटा ‘वड़ा पाव’ ना केवल आपको बेहद स्वादिष्ट लगेगा बल्कि आपकी जेब के अनुकूल भी है.

  • शहर में मिलने वाले भोजन पर मराठी संस्कृति की छाप देखने को मिलेगी लेकिन स्ट्रीट फूड में आपको आसानी से पसंदीदा चीजें खाने को मिल सकती हैं.

  • ‘पाव भाजी’ हर जगह मिलने वाला खाद्य पदार्थ है और यह काफी पसंद किया जाता है.

  • ‘भेल’ और ‘पानी पूरी’ यानि गोलगप्पों का कहना की क्या.

  • मुंबई में खास शाकाहारी सैंडविच मिलता है. इसकी विशिष्टता इसकी चटनी से होती है जो कि इसके चारों ओर लगी होती है.

  • ‘कांडा पोहा’ ‘इडली’ और ‘मसाला डोसा’ वाला खाना भी यहां काफी लोकप्रिय है.