लंदन में तैयार किया गया 153 किलोग्राम का समोसा, गिनीज रिकॉर्ड बना
लंदन की एक मस्जिद में 153 किलोग्राम का समोसा बनाया गया जो दुनिया के सबसे बड़े समोसे के तौर पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ.
लंदन: लंदन की एक मस्जिद में 153 किलोग्राम का समोसा बनाया गया जो दुनिया के सबसे बड़े समोसे के तौर पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड में शामिल हुआ.
ईस्ट लंदन की मस्जिद में कल ‘मुस्लिम एड’ नामक समूह की 12 लोगों की टीम ने यह समोसा तैयार किया.
गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अधिकारियों की ओर से प्रमाणित किए जाने के बाद इस टीम ने समोसे को बांटा. इस समोसे को तैयार करने में 15 घंटे लगे.
इससे पहले सबसे बड़े समोसा का रिकॉर्ड उत्तरी इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड कॉलेज में बने 110.8 किलोग्राम समोसे के नाम दर्ज था. यह समोसा जून, 2012 में तैयार किया गया था.
गिनीज विश्व रिकॉर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि यह मुस्लिम एड की तरफ हासिल की गई प्रभावशाली उपलब्धि है और इस कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत की गई है.
मस्जिद से जुड़े लोगों का कहना है कि ईद जैसे त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय की दरियादिली दिखाने के मकसद से यह समोसा तैयार किया गया.