Skin Massage Benefit:  महिलाएं अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ इस्तेमाल करती हैं. आज हम आपको स्किन केयर के ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिससे स्मूथ और ग्लोइंग बन जाती है. यह तरीका है फेस मसाज का.जब भी आप पार्लर में फेशियल या क्लीनिंग करवाती हैं इसमें आपके चेहरे का अच्छी तरह से मसाज किया जाता है.


बता दें कि फेस मसाज से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बहुत तेजी से बढ़ता है.ऐसे में एक्सपर्ट्स के अनुसार हमें हफ्ते में एक बाद फेस मसाज जरूर करवाना चाहिए. इससे स्किन को कई तरह के लाभ मिलते हैं. तो चलिए हम आपको फेस मसाज के लाभ के बारे में बताते हैं-


स्किन को बनाता है ग्लोइंग
बता दें कि स्किन मसाज से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. इससे स्किन में नेचुरल ग्लो आता है. इसके साथ ही स्किन पहले से ज्यादा यंग और हेल्दी दिखती है. इसके साथ ही यह स्किन को बाइट और इवन टोन बनाने में भी मदद करता है. ध्यान रखें की फेस मसाज करते समय हाथों को बाहरी और ऊपरी डायरेक्शन में मसाज करना चाहिए.


ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को करें रिमूव
आपको बता दें कि अगर आपको हर समय ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या रहती है तो आप फेस का मसाज हफ्ते में एक बार जरूर करें. यह स्किन पर मौजूद सभी पोर्स को खोलकर उसे क्लीन करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन संबंधी परेशानी जैसे पिंपल्स को दूर करने में भी मदद करता है.


एजिंग को करता है स्लो
बता दें कि 30 साल की उम्र के बाद स्किन को रेगुलर मसाज की जरूरत होती है. फेस मसाज एंटी-एजिंग की तरह काम करता है और स्किन को यंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है. हफ्ते में एक बार मसाज करने से आपकी स्किन से झुर्रियां और काले धब्बे को हटाने में मदद करता है. 


यह भी पढ़ें-



Kitchen Hacks: वीकेंड पर खाना है कुछ चटपटा तो घर पर बनाएं दही वड़ा चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी