Mustard oil For Hair: सरसों तेल का अधिकतर लोग खाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह कई तरह के पोषक तत्वों जैसे- फैटी एसिड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन, जिंक इत्यादि से भरपूर होती है जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं सरसों का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भी काफी प्रभावी हो सकता है. जी हां, सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से आप झड़ते बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा बालों के लिए सरसों तेल कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं बालों के  लिए सरसों तेल के फायदे क्या हैं?


बालों की ग्रोथ करे बेहतर


अगर आप अपने बालों में नियमित रूप से सरसों तेल से मसाज करते हैं तो इससे आपके बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलेगा. इस तेल से आपके बाल चमकदार और मुलायम होंगे. सरसों के तेल में मौजूद गुण बालों की ग्रोथ को बेहतर कर सकता है. 


स्कैल्प को संक्रमण से रखे सुरक्षित


सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो आपके स्कैल्प को संक्रमण से मुक्त कर सकता है. अगर आप अपने बालों में फंगल इंफेक्शन से बचाना चाहते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल करें. 


बालों की करे कंडीशनिंग


बालों में नमी को बरकरार रखने के लिए सरसों तेल का इस्तेमाल करें. इसमें अल्फा फैटी एसिड गुण पाया जाता है जो आपके बालों को नमी प्रदान कर सकता है. इससे आपके बालों की बेहतर कंडीशनिंग होती है. साथ ही आपके बालों की कोमतला बढ़ती है. 


बालों को दे पोषण


नियमित रूप से बालों में सरसों तेल लगाने से आपके बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलता है जो बालों को डैमेज होने से रोक सकता है. इसके अलावा सरसों तेल बालों में लगाने से आपके बालों की मजबूती बढ़ सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण


आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़