Nail Art Designs: स्टाइलिश होने के साथ आसान भी हैं ये नेल आर्ट, जानें किस तरह लगाएं
Nail Art Designs: सुंदर नाखून किसी को भी मोहित कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान और ट्रेंडिग नेल आर्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.
Trending Nail Art Designs: खूबसूरती को बढ़ाने में चेहरे के साथ-साथ नाखूनों का भी अहम रोल है. सुंदर नाखून किसी को भी मोहित कर सकते हैं. ऐसे में लंबे और आकर्षक नाखून पाना हर महिला का सपना होता है. ऐसे में बहुत सी महिलाएं नेल्स को अधिक आकर्षित बनाने के के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं. वहीं नेल आर्ट से लोगों की नजरें आपके हाथों पर ही टिक जाती हैं. ऐसे में अब आप भी नाखूनों को नेल आर्ट से नाखूनों को चमकाकर खूबसूरत डिजाइन दे सकते हैं. नेल आर्ट देखने में भले ही जटिल लगे लेकिन आप आसानी से घर पर ही नेल्स को खूबसूरत लुक दे सकती हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान और ट्रेंडिग नेल आर्ट डिजाइन के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.
फ्री हैंड पोलका डॉट- फ्री हैंड डॉट के लिए आपका कोई भी मैट नेल पेंट के साथ मीडियम साइज के पोलका डॉट प्रिंट बना सकती हैं.
हॉफ मून स्टाइल- अगर आप अपने नाखूनों को कुछ हटकर दिखाना चाहती हैं तो आधे चंद्रमा के आकार के हाफ पोलका स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं. ये डिजाइन बहुत जल्दी बन जाती है और बनाने में भी आसान है.
जिकजेक डिजाइन- इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है. अगर आप इसकी परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो आपको करना इतना है कि अपने नाखून पर एक नेल पेंट लगाएं. इसके बाद फिर उसके सूखने के बाद आप ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं. इस तरह ट्रांसपेरेंट सेलो टेप की मदद से आप मनचाहा डिजाइन परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं.
ब्लैक एंड वाइट का जलवा- आप ब्लैक नेल पेंट पर वाइट कलर के पोलका डॉट भी क्रिएट कर सकती हैं. वहीं अगर आपका मन ब्लैक पोलका डॉट बनाने का है तो आप कोई लाइट शेड पर यह प्रिंट ट्राई कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Makeup Tips: इस तरह करें Makeup, चेहरे पर आयेगा ग्लो
Chhath Puja 2021: छठ पूजा के खास मौके पर पाना चाहती हैं स्पेशल लुक? इन मेकअप टिप्स को अपनाएं