Nail Care Tips: कम पैसों में ग्लॉसी नेल पॉलिश को देना चाहती हैं मैट लुक, इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप सिम्पल ग्लॉसी नेल पेंट को मैट लुक दे सकते हैं. इसमें आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आपको आसान तरीके से नाखूनों को मैट लुक मिल जाएगा.
![Nail Care Tips: कम पैसों में ग्लॉसी नेल पॉलिश को देना चाहती हैं मैट लुक, इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं Nail Care Tips How to convert Glossy Nail Paint to Matte Look Nail Care Tips: कम पैसों में ग्लॉसी नेल पॉलिश को देना चाहती हैं मैट लुक, इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/75c434f214c38061b31cef97afc9cb04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to convert Glossy Nail Paint to Matte Look: लड़कियां अपने हाथों की खूबसूरत बढ़ाने के लिए कई तरह के नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं. आजकल नेल पेंट ग्लॉसी और मैट शेड दोनों में आता है. लेकिन, मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर नेल पॉलिश ग्लॉसी शेड के होते है. मैट नेल पॉलिश (Matte Nail Paint) बहुत महंगा मिलता है जिस कारण कई बार हमें मन मारना पड़ता है.
लेकिन, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप सिम्पल ग्लॉसी नेल पेंट को मैट लुक दे सकते हैं. इसमें आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आपको आसान तरीके से नाखूनों को मैट लुक मिल जाएगा. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिससे आप अपने नेल पेंट को मैट लुक दे सकते हैं.
नेल पेंट को मैट लुक देने के यह हैं उपाय
1. आपको बता दें कि आईशैडो (Eyeshadow) की मदद से आप नेल पेंट को मैट लुक दे सकते हैं. इसके लिए आप एक्सपायर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आईशैडो को पीसकर आप बारीक कर लें और उसमें टेलकम पाउडर मिला दें. अब इसमें बेस नेल पेंट कोट मिलाएं और इसे यूज करें. आपका मैट नेल पेंट तैयार है.
2. टेलकम पाउडर से मैट नेल पेंट बनाने के लिए आप एक प्लेट में टेलकम पाउडर निकालें और उसमें अपना पसंदीदा नेल पेंट मिला दें. अब इसे नेंल पर लगाएं. आपको मैट लुक नेल पेंट मिल जाएगा.
3. नेल पेंट को ग्लॉसी लुक देने के लिए आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर ग्लासी नेल पेंट लगाएं और फिर इसे हल्के गुनगुने पानी में डाल दें. नाखून निकालने के बाद आपको नेल पेंट को नेल पॉलिश को मैट फिनिश लुक देता है. बिना पैसे खर्च भी आप इन आसान उपायों से घर बैठे अपने नाखून को मैट लुक दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Glycerin Beauty Benefits: रात में सोने से पहले लगाएं ग्लिसरीन, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
Side Effects of High Heels: लंबे वक्त तक पहनती हैं हाई हील्स तो जान लें इसके बड़े नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)