सभी महिलाएं अपने हाथों को सुंदर दिखाना पसंद करती हैं. हाथों को सुंदर बनाने के लिए अधिकांश लोग वैक्सिंग, मैनीक्योर और सबसे कॉमन तरीका हाथों को खूबसूरत बनाने का नेल पॉलिश लगाना है. लड़कियां अक्सर अपने नाखूनों पर नए नए रंग-बिरंगे नेल पॉलिश लगाती रहती हैं. नेल आर्ट की डिजाइन बनाकर वे अपने हाथों की सुंदरता को और बढ़ाना चाहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है, इन खूबसूरत नेल पॉलिश में कई बार हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
नेलपॉलिश लगाना होता खतरनाक
नेल पॉलिश का उपयोग करना हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. नेल पॉलिश में कई रसायन पाए जाते हैं जैसे फॉर्मल्डीहाइड, टोलून और डाइब्यूटाइल फ़्थैलेट. ये सभी रसायन काफी हानिकारक होते हैं. इन्हें लगातार और लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा एलर्जी, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं. नेल पॉलिश हटाने वाले रिमूवर भी काफी हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं. इनका उपयोग त्वचा को सूखा और रूखा बना सकता है. त्वचा की प्राकृतिक तैलीयता नष्ट होने से इंफेक्शन और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है.
सांस संबंधित परेशानी
इसके अलावा, नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल्स श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए नेल पॉलिश लगवाने या हटाने के दौरान मास्क पहनना जरूरी होता है.ट्राइफेनिल फॉस्फेट भी फेफड़ों के लिए हानिकारक होता है. यह फेफड़ों में सूजन लाता है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है. दमा जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं.
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए नुकसानदायक
गर्भवती महिलाओं के लिए तो ये नेल पॉलिश के केमिकल्स और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं, क्योंकि वे गर्भस्थ शिशु तक पहुंच सकते हैं और जन्मजात विकार उत्पन्न कर सकते हैं.इसलिए, नेल पॉलिश का उपयोग न्यूनतम करना चाहिए,प्राकृतिक इंग्रेडिएंट वाले नेल पॉलिश का चुनाव करना चाहिए.
नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल्स जैसे टोल्यून, फॉर्माल्डीहाइड और डाइब्यूटाइल फ्थैलेट शरीर के अन्य अंगों की ही तरह दिमाग में भी जाते हैं. ये रसायन दिमाग के कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं,इन रसायनों के कारण मस्तिष्क में रक्त का संचार बाधित होता है. जिससे बुरी तरह से सिरदर्द की समस्या हो सकती है. कई लोगों को नेल पॉलिश के कारण मतली और उल्टी भी हो जाती है.