Nail Paint Tips: Nail Paint बनाएंगे आपके ये काम आसान, जानें
Nail Paint Tips: नेल पॉलिश नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाती है. वहीं नेलपॉलिश का काम न केवल नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाना है बल्कि आप नेल पॉलिश से बाकी के दूसरे काम भी कर सकती हैं.
Nail Paint Hacks: नेल पॉलिश नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाती है. वहीं नेल पॉलिश एक ऐसी चीज है जिसका ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं कि उनके पास अलग-अलग कलेक्शन हों. नेलपॉलिश का काम न केवल नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाना है बल्कि आप नेल पॉलिश से बाकी के दूसरे काम भी कर सकती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नेलपॉलिस और किन कामों में काम आ सकती हैं.
इन कामों में भी कर सकते हैं नेल पेंट (Nail Pain) का इस्तेमाल
ज्वेलरी से एलर्जी करें दूर
ज्वैलरी अगर काली पड़ जाए या फिर उसे पहनने की वजह से स्किन पर एलर्जी हो जाए तो फिर स्किन से संपर्क में आने वालें ज्वेलरी के हिस्से पर ट्रांसपैरंट नेल पॉलिश लगा दें. इससे आपकी ज्वेलरी भी सेफ रहेगी और काली नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही स्किन पर किसी तरह की एलर्जी भी नहीं होगी.
मैचिंग ज्वेलरी
आप ऑफिस या कहीं घूमने जा रही हैं और ऐसे में आपके पास ड्रेस से मैच करती हुई ज्वेलरी नहीं है तो ऐसे में ड्रेस से मैच करती नेल पॉलिश लें और ज्वेलरी को ड्रेस के कलर के मुताबिक पेंट कर लें. इस तरह से आपकी मैचिंग ज्वेलरी तैयार हो जाएंगी.
बटन टूटने का इलाज हैं नेल पेंट
अगर आपकी ड्रेस या शर्ट की बटन पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की एक परत लगा लें. इससे वो नहीं टूटेंगे लेकिन बता दें कपड़े धोने के बाद ये पेंट छूट जाता है.
कपड़ों के हैंगर को बनाएं सुंदर
अगर कपड़े टांगने वाले हैंगर खराब हो गए हैं तो उनसे कपड़े खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है तो ऐसे में हैंगर को फेकने की जगह उनपर नेल पॉलिश लगाएं.ऐसा करने से आपके हैंगर सुंदर दिखेंगे.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: इन चीजों को Face पर लगाने से आएगा निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Health Care Tips: बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए Diet में शामिल करें ये चीजें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.