How to Make Nails Longer: सुंदर दिखने के लिए शरीर के हर हिस्से की केयर करनी होती है. फिर चाहें बाल हो या फिर नाखून. वहीं हाथों की खूबसूरती भी सुंदर और बड़े नाखूनों से होती है. जी हां लेकिन कई लड़कियां ऐसी भी होती है जो बहुत कोशिश करती हैं लेकिन उनके नाखून लंबे नहीं होते है. ऐसे हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने नाखूनों को घरेलू तरीकों से सुंदर और लंबा बना सकते है. चलिए आइये जानते है-
नारियल का तेल का करें इस्तेमाल
नाखूनों को लंबा बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच नारियल तेल को गर्म करें. इसके बाद अपने नाखूनों को 7 मिनट तक इस तेल में भिगोएं. फिर अपने हल्के हाथों से अपने नाखूनों की मसाज करें. ऐसा करने से आपके नाखून लंबे और मजबूत होंगे. ऐसा आप दिन में 3 बार कर सकते है. इसके अलावा आप रोजा रात में तेल लगाकर भी छोड़ सकते हैं.
लहसुन से लंबे करें अपने नाखून
3-4 लहसुन की कलियों को छीलकर क्रश कर ले. इसके बाद इन क्रश किए हुए लहसुन को अपने नाखूनों पर 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से घिसे. ऐसा करने से नाखूनों की ग्रोथ तो अच्छी होती ही है साथ ही में नाखूनों की चमक और मजबूती भी बढ़ती है.ऐसा आप दिन में दो बार कर सकते है.
संतरा और अंडा
2 चम्मच संतरे के जूस में एक अंडे क सफेदी को मिला लें इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद फिर साफ पानी से अपने नाखूनों को धो ले. ऐसा करने से नाखूनों की चमक और मजबूती बनी रहती है, इसके साथ ही ये आपके नाखूनों को लंबा भी करने मे भी मदद करता है. ऐसा आप रोजाना कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
Health Care Tips: पाना चाहते हैं खूबसूरत और लंबे नाखून? आपनाएं ये टिप्स
Nails Care: Nail Extension हटाने के बाद इस तरह करें अपने नाखूनों की देखभाल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.