Vastu Tips: नारियल में होता है मां लक्ष्मी का वास, इससे जुड़े खास वास्तु टिप्स दिलाते हैं सफलता
Vastu Tips In Hindi: वास्तु के अनुसार जिस घर में नारियल का पेड़ होता है उस घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में नारियल के पेड़ से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
Nariyal vastu tips: हिंदू धर्म में नारियल बहुत शुभ माना जाता है इसलिए पूजा-पाठ में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार नारियल के पेड़ में साक्षात मां लक्ष्मी निवास करती हैं. वास्तु के अनुसार जिस घर में नारियल का पेड़ होता है उस घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में नारियल के पेड़ से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. आइए जानते हैं कि घर में नारियल का पेड़ लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
वास्तु के मुताबिक नारियल का पेड़ लगाने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके नौकरी या व्यापार में अक्सर दिक्कत रहती है तो आपको घर के आंगन में नारियल का पेड़ लगाना चाहिए. नारियल का पेड़ लगाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर के सदस्यों को कर्ज से मुक्ति मिलती है.सुख और समृद्धि के लिए घर में नारियल का पेड़ लगाना चाहिए. नारियल का इस्तेमाल कई धार्मिक और मांगलिक कार्यों में भी किया जाता हैं. नारियल का पेड़ घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
नारियल से जुड़ी मान्यता
जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं तो नारियल से जुड़ा खास उपाय करना लाभकारी रहता है. पानी वाले नारियल को अपने ऊपर से 21 बार घुमाकर उसे देवस्थान पर जाकर आग में जला दें. कुछ दिनों तक हर मंगलवार या शनिवार को ऐसा करने से जीवन की समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.सेहत के लिए भी नारियल और उसका पानी बहुत फायदेमंद है.
Shakun Apshakun: रविवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें, माना जाता है अपशकुन
Sunday Upay: बार-बार काम में आती है अड़चन तो रविवार के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.