Naseeruddin Shah Marriage Story: 20 जुलाई 1949 को पैदा हुए नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने साल 1980 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हर किरदार में लोगों की वाहवाही लूटी. अपनी अदाकारी के लिए उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. जब नसीरुद्दीन शाह 20 साल के थे तब उन्होंने मनारा सीकरी से शादी की थी. मनारा नसीर से 15 साल बड़ी थीं. आपको बता दें कि मनारा को परवीना मुराद के नाम से भी जाना जाता था.






नसीरुद्दीन मनारा से बेहद प्यार करते थे जब उन्होंने घरवालों को अपने और मनारा के रिश्ते के बारे में बताया तो उनके घरवाले काफी गुस्सा हुए, वजह थी मनारा की उम्र. इसके अलावा मनारा की पहले एक शादी भी हो चुकी थी और उनका बच्चा भी था. लेकिन घरवालों के इंकार के बाद भी नसीरुद्दीन ने मनारा से शादी कर ली. दोनों शादी के एक साल में ही एक बेटी के माता पिता बन गए, नाम रखा हीबा शाह, मगर कुछ समय बाद ही मनारा और नसीर में झगड़े शुरू हो गए और वो अलग रहने लगे. फिर साल 1982 में नसीरुद्दीन और मनारा ने तलाक ले लिया.






उनकी बेटी और पहली पत्नी मनारा ईरान चले गए. बड़ी होकर हीबा पिता नसीर के साथ रहने लगीं. हीबा ने अभी तक शादी नहीं की. आज भी वो अपने पिता के साथ रहती हैं. फिर साल 1975 में वो रत्ना पाठक से मिले. दोनों उस वक्त एक नाटक की प्रेक्टिस के दौरान मिले थे. फिर साल 1982 में रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह ने शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हैं विवान और इमाद शाह.  


यह भी पढ़ेंः


Raj Kundra Arrested: सागरिका शोना ने राज कुंद्रा पर लगाया था 'न्यूड ऑडिशन' लेने का आरोप


जब कपिल शर्मा ने Raj Kundra से पूछा था उनकी इनकम का सोर्स, पत्नी Shilpa Shetty ने दिया था ये जवाब, गिरफ्तारी के बाद वीडियो वायरल