दोस्ती एक खास रिश्ता है, जो विश्वास समझ और आपसी लगाव पर टिका रहता है. खून का रिश्ता ना होने के बावजूद भी दोस्त हमारे परिवार वालों की तरह होते हैं ऐसे में आइए जानते हैं नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे आखिर कब मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है.


राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस


दोस्ती हर किसी की लाइफ में जरूरी होती है. इस दिन को खास बनाने के लिए हर साल 8 जून को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस यानी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त करने का होता है. नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे दोस्ती के अनमोल बंधन और जीवन में दोस्तों के महत्व को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है यह दिन दोस्ती के अनमोल रिश्ते को सम्मान देने के लिए बना है इस दिन को दोस्तों के साथ खुशियां साझा करने और यादों को बनाए रखने के लिए मनाया गया है.


नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे का इतिहास


रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे की शुरुआत साल 1935 में हुई थी. सन 1935 में अमेरिकी कांग्रेस पेशकार लेने केल्विन ने 8 जून को राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन यह प्रस्ताव औपचारिक रूप से स्वीकृत नहीं हुआ.


सन 1998 में अमेरिकी कांग्रेस ने 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे के रूप में मान्यता दी धीरे-धीरे यह परंपरा दुनिया भर के कई देशों में मनाने लगे. इसमें भारत भी शामिल है. तब से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और अब यह नेशनल बेस्ट फ्रेंड दे के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग पूरा दिन अपने दोस्तों के साथ व्यतीत करते हैं


ऐसे मनाएं नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे


इस दिन को मनाने के लिए आप अपने दोस्तों को प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड बना कर दे सकते हैं. इसके अलावा आप उनकी पसंद का कोई उपहार उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, यही नहीं इस दिन आप अपने दोस्तों के साथ ही मनाए पूरा दिन आप उनके साथ किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं.


सोशल मीडिया का करें इस्तेमाल


आप अपने दोस्तों के साथ कोई मूवी देखने भी जा सकते हैं. यहीं नहीं आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर भी अपने दोस्त के लिए कोई पोस्ट शेयर कर सकते हैं, राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को मनाने का एक शानदार अवसर है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ जरूर कुछ खास करें.


यह भी पढ़ें- Relationship Tips: अगर आपके पार्टनर में भी दिखाई दे रहे हैं ये पांच संकेत, जो समझ जाइए कमजोर पड़ सकता है आपका भी रिश्ता