National Boss Day 2024: बॉस सपोर्ट में या करता है सिर्फ झूठी तारीफ, इन पांच पॉइंट्स से समझ लें हर बात
जॉब करने वालों की जिंदगी हर वक्त अपने बॉस के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है. काम अच्छा हो या वर्कलोड ज्यादा हो कहीं ना कहीं इसका सीधा असर आपके बॉस से जुड़ा होता है. ऐसे में आपका बॉस कैसा है जान लीजिए.
National Boss Day 2024: दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक जो अपना बिजनेस करते हैं और दूसरा वो जो नौकरी करते हैं. नौकरी करने वाले हर शख्स की जिंदगी में बॉस नाम का प्राणी होता है जिसके ऊपर उस बंदे का वर्तमान और भविष्य डिपेंड करता है. देखा जाए तो किसी भी जगह नौकरी करने वाले के खुशी और गम बॉस पर ही टिके होते हैं क्योंकि बॉस ही वही व्यक्ति है जो आपके काम को सुपरवाइज करता है.
क्यों मनाया जाता है बॉस डे
हर साल 16 अक्टूबर को देश में बॉस डे मनाया जाता है. अब ज़ाहिर है आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर बॉस डे क्यों मनाया जाता है. दरअसल इस दिन को मनाने का मकसद यह है कि मुलाजिम अपने बॉस की इज्जत करें और बॉस काम की जगज (Work Place) पर अपने मुलाजिम के साथ अच्छा सुलूक करे. माना जाता है कि इस तरह के इवेंट से बॉस और मुलाजिम के रिश्ते मजबूत होंगे और एम्प्लोयी कंपनी की बेहतरी के लिए काम करेंगे.
तो आज बात करते हैं आपके बॉस की. आपको जान लेना चाहिए कि आपका बॉस सचमुच आपको सपोर्ट करता है या फिर सिर्फ झूठी तारीफ करता है.
यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण
इन बातों से पहचानिए बॉस करता है झूठी तारीफ
- अगर आपका बॉस आपको सबके सामने डांटता है और छिपकर आपकी तारीफ करता है तो जान लीजिए कि वो झूठी तारीफ कर रहा है. एक अच्छा बॉस वही होता है जो सबके सामने आलोचना करे तो तारीफ भी करें.
- अगर आपका बॉस आप पर अपना गुस्सा निकालता है और तो जान लीजिए कि वो आपका हितकर नहीं है. बॉस पर इंप्लाई पर गुस्सा करने की बजाय उसे प्यार से समझाना चाहिए. ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि आपका बॉस क्या करना चाह रहा है.
- अगर आपका बॉस काम देते समय भेदभाव करता है तो ये अच्छे बॉस के लक्षण नहीं है. बॉस को हर एम्पलाई के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. उसे कंपनी के साथ साथ एम्पलाई की भी ग्रोथ को लेकर सोचना चाहिए.
- अगर आपका बॉस आपके आइडिया को रिजेक्ट करता है और हर बार अपने आइडिया पर काम करने के लिए बोलता है तो समझ लीजिए कि आपका बॉस आप पर विश्वास नहीं करता है. बॉस को अपने एम्पलाई की काबिलियत पर भरोसा करना चाहिए.
- अगर आपका बॉस साल भर तारीफ करने के बाद आपका प्रमोशन नहीं करता है तो समझ जाना चाहिए कि वो आपको सिर्फ सांत्वना ही दे सकता है. काम करने वाले लोगों को प्रमोट किया जाना उनके मनोबल को बढ़ाता है. ऐसे में अगर आपका बॉस साल भर आपकी तारीफ भी करे तो समझ लीजिए कि वो झूठी तारीफ कर रहा है.
ये भी पढ़ें:एक दिन के लिए बॉस बन गए तो क्या करेंगे? अपने ऑफिस में भी पूछें ये सवाल, मिलेंगे मजेदार जवाब