National First Love Day: वैसे तो हर साल हम फरवरी के महीने में वैलेंटाइंस डे को प्यार के दिन के तौर पर मनाते हैं पर क्या आप जानते हैं कि आज का दिन "राष्ट्रीय पहला प्यार दिवस" के तौर पर मनाया जाता है. पहला प्यार हर इंसान की जिंदगी में कई तरीके से माइने रखता है. आज भले ही पहला प्यार जिंदगी का हिस्सा हो या ना हो पर उस प्यार का एहसास आज भी लोगों के दिलों में जिंदा रहता है.
ये जरूरी नहीं कि बीते दौर या साफ शब्दों में पहले प्यार को एक बुरी याद के तौर पर याद किया जाए. आप अगर एक पल के लिए उस दौर को याद करें जब आपने पहली बार किसी को चाहा था. जब आप उस एहसास को महसूस कर रहे थे जो आपके लिए बिल्कुल नया था. जब आपके लिए वो शख्स ही सब कुछ बन गया था. वहीं दौर आपका पहला प्यार था.
राष्ट्रीय पहला प्यार दिवस का इतिहास
आपको बता दें, राष्ट्रीय पहला प्यार दिवस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इस दिन की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी और इसकी व्यापक रूप से सराहना की जाती है. इस दिन से पहले कुछ दिनों की पहचान वैलेंटाइन डे और राष्ट्रीय प्रेम दिवस के समान की जाती थी. वहीं राष्ट्रीय पहला प्यार दिवस को हमारे फ्लश किए गए पलों को याद दिलाने के लिए बनाया गया था. जिसके बाद से हर साल आज के दिन को राष्ट्रीय पलहा प्यार दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
कैसे मनाये ये दिन
अगर आप आज अभी भी अपने पहले प्यार के साथ हैं तो हर एक पल को रिवाइंड करें और अपनी यादों की सराहना करें. वहीं अगर आप अपने पहले प्यार के साथ नहीं हैं तो यह आपके लिए उन दिनों को याद करने का एक मौका है. आप आज उस शख्स के साथ बिताये पलों को याद करें.
यह भी पढ़ें.
Health Care Tips: Glowing Skin पाने के लिए रात में सोने से पहले करें ये काम, जानें
Health Care Tips: दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए खाएं ये लाल चीजें