National Lollipop Day 2021: आज मनाया जा रहा नेशनल लॉलीपॉप डे, जानिए इसका इतिहास
20 जुलाई को नेशनल लॉलीपॉप डे मनाया जा रहा है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को लॉलीपॉप देकर प्यार और खुशियां बांटते हैं.
अमेरिका में 20 जुलाई को नेशनल लॉलीपॉप डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी आयु वर्ग के लोग लॉलीपॉप का आनंद लेते दिखाई देते हैं. आज के दिन लोगों को अपनी पसंदीदा कैंडी के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है. आज के समय में लॉलीपॉप कई प्रकार के आकार, रंग और फ्लेवर में आने लगी है. अमेरिका के साथ ही विश्व के कई देशों में लॉलीपॉप का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है. खासतौर पर बच्चे इसे काफी पसंद करते हैं.
बच्चों की खास लॉलीपॉप
अमेरिका में ज्यादातर बच्चे लॉलीपॉप डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज के दिन वह अपनी पसंदीदा कैंडी, लॉलीपॉप को दिलभर कर खा सकते हैं. बाजार में कई प्रकार की कैंडी और लॉलीपॉप उपलब्ध हो गई हैं जो दिखने में कठोर और एक छड़ी के ऊपर गोल, चौकोर और खासतौर पर दिल के आकार की हो सकती हैं. बाजार के किसी भी जनरल स्टोर पर इसे आसानी से खरीदा जा सकता है.
लॉलीपॉप डे का इतिहास
बता दें कि जॉर्ज स्मिथ नाम के व्यक्ति ने दुनिया में सबसे पहले लॉलीपॉप को बनाया था. एक्स्ट्राऑर्डिनरी लिटिल क्रॉनिकल्स ऑफ द वर्ल्ड बुक के अनुसार न्यू हेवन के कनेक्टिकट में सबसे पहले जॉर्ज स्मिथ ने एक चिपचिपे और स्वादिष्ट पदार्थ का आविष्कार किया, जिसके बाद में प्रचलन में आने के बाद जॉर्ज स्मिथ ने 1931 में इसे लॉलीपॉप नाम से ट्रेडमार्क अपने नाम से बना लिया था.
लॉलीपॉप डे का महत्व
आज दुनिया के कोने कोने में लॉलीपॉप आसानी से उपलब्ध होती है. जिसे बच्चे बड़े चाव से खाते हैं, वहीं बड़े भी इसके स्वाद के कायल होते हैं. अपने अलग-अलग आकार और फ्लेवर के कारण लॉलीपॉप सभी को पसंद आती है. आज के दिन लोग एक-दूसरे को लॉलीपॉप गिफ्ट कर अपने प्यार का प्रसार करते हैं, और एक दूसरे को लॉलीपॉप देकर प्यार और खुशियां बांटते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Monsoon Diet: बारिश में आम और तरबूज ना खाएं, डाइट में इन फलों को शामिल करें
Kitchen Hacks : साल भर खराब नही होंगी हरी मटर, अपनाएं मटर को स्टोर करने का ये सबसे सिंपल तरीका