(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
National Mountain Climbing Day 2022: नेशनल माउंटन डे पर जानें चुनिंदा भारतीय माउंटेनियर की रोचक कहानी, एक नहीं बल्कि दो बार ऊंची चोटियों पर लहराया है भारत का तिरंगा
National Mountain Climbing Day: नेशनल मांउटन डे पर आज हम आपको भारत(Indian Mountaineer) के कुछ चुनिंदा पर्वरोही के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस अनुभव और उपलब्धियों को हासिल किया है.
National Mountain Climbing Day: नेशनल मांउटन डे(National Mountain Climbing Day) को हर साल 1 अगस्त के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. साल 1965 में भारत के अवतार सिंग चीमा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल की थी. वहीं 1984 में भारत की पहली महिला बछ्रेंद्री पाल ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा फहराया था.
आपको बतादें कि इस दिन को मनाने का इतिहास साल 2015 में शुरू हुआ. जब 1 अगस्त साल 2015 में दो अमेरिकी नागरिक बॉबी मैथ्यू और जोश मैडिगन जो आपस में जिगरी दोस्त थें उन्होंने पर्वत के 46वें शिखर पर चढ़ाई की थी. उनका पर्वतों के प्रति प्रेम देखकर हर साल 1 अगस्त को नेशनल माउंटेन डे मनाया जाने लगा.
इना दोनों का ही मानना था कि जीवन में एक बार पहाड़ पर चढ़ाई करना चाहिए. क्योंकि लाइफ में जब आप उस चोटी पर पहुंचते हो तो उसका अनुभव बिलकुल अलग और शानदार होता है. इसी मौके पर आज हम आपको भारत(Indian Mountaineer) के कुछ चुनिंदा पर्वरोही के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस अनुभव और उपलब्धियों को हासिल किया है.
प्रियंका मोहिते
प्रियंका मोहिते ने हाल ही में 8000 मीटर से ज्यादा ऊंची 5 पर्वत चोटियों पर फतह हासिल किया है. यह भारत की पहली महिला है जिन्होंने यह कारनामा कर के दिखाया है. महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली प्रियंका की उम्र 30 साल की है. इसकी महीने उन्होंने 8586 मीटर की कंचनजंघा की चोटी पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है. वहीं उन्होंने साल 2013 में माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल किया था और उसके बाद साल 2018 में माउंट लाहोत्से, 2019 में माउंट मकालू और साल 2021 में माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ाई कर चुकी हैं.
बलजीत कौर
27 साल की हिमाचल प्रदेश के सोलन की रहने वाली बलजीत कौर पहाड़ों की चोटियों पर राष्ट्रध्वज फहरा चुकी हैं. उन्होंने नेपाल में दो सप्ताह केअंदर ही 8,000 मीटर से ऊपर की दो पर्वत चोटियों पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं बलजीत का अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट और ल्होत्से जो कि 8,516 मीटर पर है उस पर जल्द चढ़ाई करने की तैयारी कर रही हैं.
रविंद्र कुमार
कुशीनगर के डीएम रविंद्र कुमार 2011 बैच के सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं. वह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले देश के पहले आईएस अधिकारी हैं. उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर एक नहीं बल्कि दो बार चढ़ाई की है. वह एक किसान के बेटे हैं. ऐसा करने वाले वह चंद भारतीय में से एक हैं. उन्होंने चीन और नेपाल के रास्ते से माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल किया.
ये भी पढ़ें : Men's Formal Shirts: ऑफिस के लिए ये शर्ट्स हो सकती हैं सबसे बेस्ट चॉइस, रक्षाबंधन पर भाई को तोहफे में दें
Health Benefits of Mulethi: गले का इंफेक्शन दूर करने के लिए कारगर है मुलेठी, जानें इस्तेमाल का तरीका