National Night Out Day: आज (2 अगस्त) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और कनाडा (Canada) में नेशनल नाइट आउट डे (National Night Out Day 2022) मनाया जा रहा है. हर साल अगस्त के पहले मंगलवार को इस दिन को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य नागरिक, संगठन, पुलिस और सामुदायिक भागीदारी बढ़ाना और विश्वास को मजबूत करना है. अपने आस-पड़ोस को सुरक्षित बनाना है. ताकि बिना चिंता या डर के कोई भी रात को बाहर निकल सके. नेशनल नाइट आउड डे पर जगह-जगह अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं. हर साल यह एक कैंपेन के रूप में मनाया जाता है.  

 

नेशनल नाइट आउट का इतिहास

साल 1984 में पहली बार नेशनल नाइट आउट मनाया गया था. तभी से हर साल इसका आयोजन होता आ रहा है. यह एक कैंपेन की तरह मनाया जाता है, जो यूएसए में नेशनल एसोसिएशन ऑफ टाउन वॉच की तरफ से आयोजित किया जाता है. पहले नेशनल नाइट आउट में यूएसए के 23 स्टेट के 400 समुदायों के 25 लाख लोग शामिल हुए थे. साल 2016 में नेशनल नाइट आउट जब मनाया गया तो USA में 16,000 समुदायों में 38 मिलियन लोग शामिल हुए, जिसे एक रिकॉर्ड के तौर पर देखा गया. 

 

नेशनल नाइट आउट कैसे मनाया जाता है 

नेशनल नाइट आउट की शुरुआत पड़ोसियों ने अपने पोर्च (Porch) यानी बरामदे की लाइट चालू करने से की. इस दिन बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के सामने बैठ गए और पूरी रात जागकर बिताई. इस दिन कम्युनिटी के लोग जगह-जगह एकट्ठा होते हैं और कई तरह के कार्यक्रम करते हैं. इसमें म्यूजिक, डांस, पार्टी जैसे इवेंट्स होते हैं. इसके मनाने का समय निर्धारित नहीं होता. जब तक पार्टी खत्म नहीं हो जाती, लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस सेलिब्रेशन का मतलब है एक मैसेज देना कि पब्लिक और पुलिस साथ-साथ हैं. आपसी सहयोग से एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और रक्षा भी. 

 

 ये भी पढ़ें