National Parents Day 2024: इस दिन मनाया जाएगा नेशनल पेरेंट्स डे, जानें इसका इतिहास और महत्व
National Parents Day 2024: नेशनल पेरेंट्स डे पर हम सभी माता पिता द्वारा किए गए सभी बलिदानों और प्यार को याद करते हैं और उन्हें इस दिन धन्यवाद देते हैं.
माता पिता और बच्चे का रिश्ता बहुत खास होता है. इस रिश्ते को और ज्यादा खास बनाने के लिए हर साल लोग पेरेंट्स डे सेलिब्रेट करते हैं इस दिन लोग अपने माता-पिता के साथ घूमने जाते हैं, मूवी देखते हैं, एंजॉय करते हैं. बचपन से लेकर बड़े होने तक की परवरिश करने वाले माता पिता, जो हर पड़ाव पर अपने बच्चे के साथ खड़े रहते हैं. उनको इस बात का एहसास दिलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
नेशनल पेरेंट्स डे इतिहास
नेशनल पेरेंट्स डे पर हम सभी माता पिता द्वारा किए गए सभी बलिदानों और प्यार को याद करते हैं और उन्हें इस दिन धन्यवाद देते हैं. अगर नेशनल पेरेंट्स डे के इतिहास की बात करें तो इसे मानने की शुरुआत 8 में 1973 में हुई थी सबसे पहले यह दक्षिण कोरिया में मनाया गया था लेकिन इसके बाद इस दिन को मनाने की शुरुआत 1994 में अमेरिका में हुई थी.
नेशनल पेरेंट्स डे सेलिब्रेशन
रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका में जिस दिन नेशनल पेरेंट्स डे मनाया गया था वह जुलाई के चौथे रविवार का दिन था इसलिए कई देशों में जुलाई महीने के चौथे रविवार के दिन नेशनल पेरेंट्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां पर दिसंबर और बाकी महीने में नेशनल पेंशन हिस्ट्री सेलिब्रेट किया जाता है.
नेशनल पेरेंट्स डे महत्व
माता-पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं यही नहीं वह अपने बच्चों के लिए काफी त्याग करते हैं. पेरेंट्स अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत और कोशिश करते हैं ऐसे में इस दिन बच्चों का फर्ज होता है कि वह अपने माता-पिता को वह सारी खुशियां दे जो माता-पिता उन्हें देते हैं बच्चों को इस दिन अपने माता-पिता को डिनर पर लेकर जाना चाहिए या फिर अपने हाथ से कुछ खाना बनाकर अपने पेरेंट्स को खिलाना चाहिए.
ऐसे मनाएं इस दिन को खास
इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं या फिर उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उन्हें बहुत पसंद आए आप इस दिन अपने माता-पिता की हर काम में मदद कर सकते हैं इसके अलावा उनके साथ मूवी देखने जा सकते हैं. आप अपने माता-पिता के साथ वनडे ट्रिप पर भी जा सकते हैं अगर आप सैलरी पर्सन है, तो पूरा खर्च आप खुद उठा ले. वैसे तो आप हर दिन अपने माता-पिता की ऐसी ही सेवा करें. लेकिन अगर आप चाहे तो इस दिन को खास बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: घूमने से पहले जरूर चेक करें ट्रैवल इंश्योरेंस और डेस्टिनेशन का मौसम, वरना मुसीबत में पड़ सकती है जान