किसी भी इंसान के लिए माता-पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं होता. हर साल जुलाई के चौथे सप्ताह में नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है जो आज है. पैरेंट्स हमारे जीवन का सबसे बड़ा सर्पोट सिस्टम है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते हैं. उनका मार्गदर्शन, उनका आशीर्वाद हमारे जीवन की राह को आसान करता है. इसलिए आज का दिन ऐसा है कि हम अपने माता-पिता को इसका आभार जताएं. इसलिए इस दिन लोग अपने माता-पिता को तरह तरह के संदेश भेजते हैं. ऐसे में यहां कुछ महान हस्तियों के कोट दे रहे हैं जो पैरेंट्स को संदेश भेजने में बहुत काम आ सकते हैं. 


नेशनल पैरेंट्स डे के लिए कुछ कोट 


प्यार और सम्मान पैरेंटिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयाम है. यह सभी रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण है. 


- जोडी फॉस्टर


दुनिया में कोई दोस्ती, प्यार उस तरह का नहीं होता है जो माता-पिता का अपने बच्चों के लिए होता है.


–हेनरी वार्ड बीचर


माता-पिता का प्यार संपूर्ण होता है. इससे कोई फर्क नहीं होता कि यह बंट गया है.


– रॉबर्ट ब्राउल्ड


माता-पिता के प्यार को हम तब तक नहीं समझते जब तक कि हम खुद पैरेंट्स न बन जाए.


– हेनरी वार्ड बीचर


"माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी सलाह दे सकते हैं या उन्हें सही रास्ते पर ला सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के चरित्र का अंतिम निर्माण उनके अपने हाथों में ही होता है.
-एने फ्रांक


माता-पिता अपने बच्चों को अमीरी नहीं, बल्कि श्रद्धा और सम्मान की भावना दें.


– प्लेटो


अपने माता-पिता के प्यार को समझने के लिए खुद बच्चों की परवरिश करना जरूरी है.


- चीनी कहावत


कुछ शुभकामना संदेश 


आप हमेशा मेरी प्रेरणा और इसके स्रोत रहे हैं. पैरेंट्स डे के अवसर पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आई लव यू. हैप्पी पैरेंट्स डे.


मैं कभी इस बात को नहीं भूलूंगा कि मुझे आपसे कितना आशीर्वाद मिला है. जब भी पैरेंट्स की बात आएगी, आप सबमें बेस्ट होंगे. हैप्पी पैरेंट्स डे. 


मॉम और डैड निःसंदेह आप मेरे जीवन में सबसे खास हैं. आपका प्यार मेरे जीवन में हर दिन मुझे प्रोत्साहित करता है. बेशक मैं जिद्दी हूं लेकिन मैं यह बता नहीं सकता कि आपसे मैं कितना प्यार करता हूं. हैप्पी पैरेंट्स डे.


मेरे प्यारे माता-पिता. इस शानदार परिवार में पैदा लेना और मेरे जीवन में आप दोनों का होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपको हैप्पी पैरेंट्स डे. 


ये भी पढ़ें-


Mann Ki Baat: मन की बात में PM मोदी ने ओलंपिक से करगिल तक का किया जिक्र, जानें 10 बड़ी बातें


AIIMS प्रमुख डॉ गुलेरिया का बड़ा बयान, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज की भी जरूरत