Skin Care: घर पर नेचुरल चीजों से करें ब्लीच, कैमिकल से रहें दूर
Homemade Bleach: अगर आपको मार्केट की कैमिकल वाली ब्लीच से बचना है और ब्लीच जैसा निखार पाना है तो घर में इन नेचुरल चीजों का उपयोग करें. इससे आपका रंग एकदम साफ हो जाएगा.
Natural Bleach At Home: आजकल लोग स्किन पर ब्लीज बहुत करवाते हैं. ब्लीच से बालों का रंग भूरा हो जाता है, जिससे चेहरा साफ और गोरा सा लगने लगता है. हालांकि इस ब्लीज में बहुत कैमिकल होते हैं, जो धीरे-धीरे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. ब्लीच लगाने से स्किन डैमेज होने लगती है. वहीं कुछ लोगों को कैमिकल वाली ब्लीच से एलर्जी हो जाती है. ऐसे में आप कुछ घरेलू और नेचुरल चीजों से ब्लीच कर सकते हैं. इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते और आपको ब्लीच जैसा ग्लो भी मिल जाता है. आइये जानते हैं घर पर आप किन चीजों से ब्लीच कर सकते हैं.
घर पर करें नेचुरल ब्लीच
1- नींबू और शहद- आप घर में नींबू और शहद से ब्लीच कर सकते हैं. नींबू और शहद में कई कई तत्त्व पाए जाते हैं, जो चेहरे को साफ रखते हैं और रंगत में निखार लाते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में 1 नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालकर मिला लें. अब इसे अपने फेस पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगे रहने दें. जब चेहरा सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में कम से कम इसे 2-3 बार लगाएं.
2- मसूर दाल- होममेड ब्लीच के लिए आप मसूर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मसूर दाल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इससे रंग साफ होता है. इससे ब्लीच बनाने के लिए रात में 1 कप मसूर दाल भिगो दें. सुबह इसे धोकर पीस लें. दाल के पेस्ट में 3 छोटा चम्मच दूध डालें और मिक्स कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अच्छी तरह से धो लें.
3- बेसन और दही- पुराने जमाने में लोग रंग साफ करने के लिए बेसन और दही का उपयोग करते थे. बेसन और दही दोनों ही फेस के लिए अच्छे माने जाते है. ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं. इसके लिए 1 चम्मच बेसन लें और उसमें 2 चम्मच दही डाल दें. स्मूद पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care: बारिश में लगाएं नीम से बने 3 फेसपैक, कील मुंहासे हो जाएंगे गायब