Natural Hair Conditioner: रूखे बालों के लिए घर पर ही बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर, बाल बनेंगे साइनी स्मूद
Natural Hair Conditioner For Shiny Hair:. क्या आप जानते हैं कि घर पर भी आसानी से नेचुरल हेयर कंडीशनर बनाए जा सकते हैं? यहां पढ़ें नेचुरल प्रोडक्ट्स से कंडीशनर बनाने का प्रोसीजर.
Prepare Natural Hair Conditioner At Home: हेयर कंडीशनर (Hair Conditioner) की इंपॉर्टेंस के बारे में जितना कहा जाए कम है. रूखे बालों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक ये न जाने कितनी समस्याओं को खत्म करता है. हेयर केयर रुटीन में इसे जरूर से शामिल करन चाहिए. शैम्पू के बाद लगाने के लिए कंडीशनर हमेशा बाजार से खरीदे जाएं ये जरूरी नहीं. आप घर पर भी इन्हें बना सकते हैं. जानते हैं कैसे घर पर मौजूद प्रोडक्ट्स से बिना केमिकल के इफेक्टिव नेचुरल हेयर कंडीशनर (Natural Hair Conditioner) बनाएं.
सिरका और अंडा –
इस हेयर कंडीशनर के लिए आपको अंडा, ऑलिव ऑयल, शहद, सिरका और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी. दो अंडों को फेंट लें और उसमें एक चम्मच सिरका और दो चम्मच नींबू का रस डालें. अच्छे से मिला लें. इसमें डेढ़ चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद डालें. इसे मिक्सर में चला लें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर धो लें. इस कंडीशनर में मिले प्रोडक्ट्स से आपके बाल मजबूत, शाइनी तो होंगे ही साथ ही हेयर फॉल भी कम होगा.
केले का मास्क –
एक केला लें और इसमें तीन चम्मच शहद डालें. अब तीन चम्मच दूध और तीन ही चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और एक अंडा डालकर मिक्सर में मिक्स कर लें. इस पेस्ट को बालों पर लगा लें और 30 से 40 मिनट लगा रहने दें फिर धो लें. ये कंडीशनल रफ और फ्रिजी बाल तो ठीक करता ही है सात ही हेयर डैमेज को भी रिपेयर करता है.
नारियल का तेल और शहद –
एक चम्मच नारियल का तेल लें और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसमें एक चम्म्च नींबू का रस, दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाबजल मिक्स करें. मिक्सचर को अच्छे से मिला लें और बालों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे आपके बालों की कंडीशनिंग तो होगी ही साथ ही आपकी बालों की जड़ों को नरिशमेंट भी मिलेगा.
दही लगाएं –
एक बाउल में अंडा फेंटे और 6 चम्मच दही डालें और अच्छे से मिला लें. इससे बालों क मसाज करें और सिर को कवर करके आधे घंटे से 40 मिनट के लिए छोड़ दें. सादे पानी से बाद में बाल धो लें. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन आपके बालों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो उन्हें हेल्दी और साइनी बनाने के साथ ही स्मूद भी करेगा.
यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएं परफेक्ट साड़ी प्लेट्स