एक्सप्लोरर
Advertisement
Natural Conditioner: घर के किचन में ही है बालों की खूबसूरती का राज, रसोई में मौजूद ये 4 चीजें बनाती हैं बालों को खूबसूरत, सिल्की और स्ट्रांग
गर्मी बालों की सेहत को बिगाड़कर रख देता है. ऐसे में बाजार में मिल रहे प्रोडक्ट्स की बजाय कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल काफी अच्छा हो सकता है. इससे बाल सिल्की और मजबूत होने के साथ खूबसूरत बनते हैं.
Natural Hair conditioner : गर्मी का मौसम बालों की खूबसूरती बिगाड़ सकता है. इन दिनों बाल उलझे-उलझे नजर आते हैं. धूल और प्रदूषण की वजह से बालों में गंदगी बैठ जाती है. इसकी वजह से बालों में रूखापन भी आ जाता है. इस तरह के बाल आपके लुक को बिगाड़ देते हैं. इससे निपटने के लिए बहुत से लोग कई तरह के हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं लेकिन केमिकल्स की वजह से ये बालों के लिए ज्यादा सही नहीं होते हैं. हालांकि, कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल आप कर सकती हैं. ये बालों पर नेचुरल कंडीशनर (Natural hair conditioner ) की तरह काम करती हैं. उन्हें खूबसूरत, सिल्की और घना बनाते हैं. आइए जानते हैं...
शहद (Honey)
बालों पर शहद गजब का असरकारी होता है. यह एक बेहतरीन मॉश्चराइजर होता है है. ऑलिव ऑयल में दो चम्मच शहद मिलाकर बालों और स्कैल्प पर करीब आधे घंटे तक लगाएं और बाद में बाल साफ कर लें. यह बालों को खूबसूरत बना देगा.
केला (Banana)
केले में पाया जाने वाला पोटैशियम, मैग्नीशियम और सिलिका बालों को स्ट्रेट रखने का काम करते हैं. केला बालों को सिल्की और बाउंसी बनाने में मदद करता है. दो केले लेकर उसे अच्छी तरह मैश कर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें अब इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह से लगा लें. करीब घंटेभर बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.
नारियल तेल (Coconut Oil)
नारियल तेल का फैटी एसिड बालों में डीप कंडीशनिंग की तरह काम करता है। एक कटोली में तीन चम्मच नारियल का तेल लेकर गर्म कर लें. इससे बालों का मसाज करें. करीब 45 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर गर्म पानी से बालों को धोकर सुखा लें. इससे बाल सिल्की और मजबूत बनते हैं.
अंडे (Eggs)
बालों के लिए अंडे काफी अच्छे माने जाते हैं. अंडे में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों को शाइनी बनाने में हेल्प करते हैं. अंडे में कोई भी तेल मिलाकर मिश्रण बना लें. अब करीब आधे घंटे तक बालों पर इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को धो लें. असर आपको खुद नजर आने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion