Hair Care: रूखे और बेजान बालों पर लगाएं एलोवेरा से बना ये हेयरपैक, बाल होंगे एकदम सिल्की सॉफ्ट
Protect Hair From Sun: गर्मी में धूप से बाल फ्रीजी हो गए हैं. रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो आप एलोवेरा से बना ये घरेलू हेयर मास्क लगा सकते हैं. इससे आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएंगे.
Aloe Vera Hair Pack: तेज गर्मी और धूप का असर बालों पर भी पड़ रहा है. ज्यादातर लोग गर्मी में रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं. पसीने और गर्मी से बाल बहुत जल्दी ख़राब होते जाते हैं. दरअसल गर्मी में तापमान बढ़ता जाता है जिससे बालों में रूखापन भी बढ़ता है. तेज धूप में बाल ड्राय हो जाते हैं. ऐसे में बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए और सिल्की बनाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खें अपनाते हैं. आप बालों के रूखापन को दूर करने के लिए और सिल्की हेयर पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज हम आपको एलोवेरा की मदद से घर पर बनने वाला एक बड़ा ही आसान सा हेयर मास्क बनाना बता रहे हैं. इसमें सिर्फ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगाने पर आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएगे. जानते हैं एलोवेरा हेयर मास्क बनाने का तरीका.
कैसे बनाएं हेयर मास्क
- एलोवेरा से हेयर माक्स बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
- अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच अरंडी का तेल और एक चम्मच जैतून का तेल डालें
- इन सभी चीजों को अच्छे तरह से मिक्स कर लें. इससे एक झागदार पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा.
- इस मिश्रण को आपको बालों पर अच्छी तरह से लगाना है. इससे आपके सारे बाल अच्छी तरह से कवर होने चाहिए.
- इस एलोवेरा हेयर माक्स को लगाकर कम से कम 2 घंटे तक लगाकर छोड़ना है.
- समय पूरा होने के बाद अपने बालों को सादा पानी से अच्छी तरह से धो लें.
- इसे हफ्ते में कम से कम 2-3 बार जरूर लगाएं. इससे एक हफ्ते में ही आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा.
- एलोवेरा बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में मदद करेगा.
यह सभी चीजें बालों के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि तेल में एक फैट मॉलेक्यूल होता है जो बालों को हाइड्रेट कर देता है, वही दूसरी ओर विटामिन ई का कैप्सूल टूटे हुए बालों का मरम्मत करता है और एलोवेरा खोई नमी को वापस लाता है. इस तरह से यह हेयर मास्क बनाता है आपके बालों को एकदम सिल्की और शाइनी.
ये भी पढ़ें:
Hair Mask: घर पर इस तरह बनाएं हेयर मास्क, बालों को मिलेंगे कई फायदे