नई दिल्ली: मौसम में बदलाव आते ही स्किन और हेयर केयर पर खास ध्यान देना होता है. ऐसा ना करने से स्किन ड्राई हो जाते हैं और स्किन की नमी चली जाती है. तो चलिए जानते हैं कुछ घरेलु उपायों के बारे में जो ला सकते हैं आपकी त्वचा में निखार.




  • गर्मियों में स्किन पर रेड रैशेज पड़ना आम बात हैं. ऐसे में आपको समर्स में साबुन का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए. साबुन की बजाय सुबह-शाम क्लीनजर का उपयोग करें.

  • आप त्वचा में नमी बनाएं रखने के लिए तिल के तेल की मालिश भी सकते हैं.

  • दूध में कुछ शहद की बूंदें डालकर इसे स्किन पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें. बाद में इसे फ्रेश पानी से धो लें.

  • आपकी स्किन ऑयली है तो तकरीबन 50ML गुलाब जल में एक चम्मच ग्लीसरीन मिलाइए. इस मिश्रण को बोतल में डालकर इसे पूरी तरह मिला कर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लीजिए. इससे स्किन फ्रेश रहेगी और नमी भी बरकरार रहेगी.

  • ऑयली स्किन पर भी शहद का लेप लगा सकते हैं. दरअसल, शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है. रोजाना 15 मिनट तक शहद का लेप चेहरे पर लगाकर उसे फ्रेश पानी से धो लें.

  • गर्मियों में एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है, जिससे ईचिंग, रैशेज और रेड स्पॉट हो जाते हैं. ऐसे में चंदन क्रीम को स्किन के लिए बेहतर माना जाता है. चंदन का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं. चंदन पेस्ट में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर उसे स्किन पर लगाएं और 30 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें.

  • चंदन की दो-तीन बूंद तेल में 50ML गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी फायदा होता है.

  • स्किन प्रॉब्लम्स में पिंपल्स, रेड स्पॉट और रैशेज से बचने के लिए तुलसी भी बहुत उपयोगी है. इसके साथ ही नीम और पुदीना की पत्तियां भी काफी कारगर मानी जाती हैं.

  • ईचिंग में एपल साइडर विनेगर काफी मददगार साबित होता है. इससे गर्मी की जलन और बालों में डेंड्रफ की समस्या से निपटने में भी मदद मिलती है.

  • नींबू की पत्तियों को चार कप पानी में हल्की आंच पर एक घंटा उबालिए. इस मिश्रण को टाइट जार में रातभर रहने दीजिए. अगली सुबह मिश्रण से पानी निचोड़ कर पत्तियों का पेस्ट बना लीजिए और इस पेस्ट को त्वचा पर लगाइए.

  • एक चम्मच मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो डालिए.

  • ईचिंग में वाईकाबोर्नेट सोडा भी अत्यधिक प्रभावशाली साबित होता है. बायोकाबोर्नेट सोडे और मुलतानी मिट्टी के साथ गुलाब-जल का मिश्रण बनाकर पैक बना लें. इसे ईचिंग, रेड स्पॉट और पिंपल्स पर लगाकर 10 मिनट बाद फ्रेश पानी से धो लें. इससे आराम मिलेगा.