नई दिल्लीः शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं. हम आपको बता रहे हैं नवरात्रि‍ किस तरह पूजा-अर्चना कर आप मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं. नवरात्रि में दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. आइए जानें, कैसे प्रसन्न करें मां ब्रह्मचारिणी को.


कहा जाता है कि मां ब्रह्मचारिणी को पीला रंग अत्यधिक पंसद होता है. इसलिए मां की पूजा सफेद या पीला वस्त्र पहन कर करें. कोशिश करें की माता को भी पीले वस्त्र पहनाएं और आप जिस आसन पर पूजा कर रहें हो वो भी पीला ही हो.


पूजा में इन चीजों का इस्तेमाल करें-    




  • साबुत लोंग का जोड़ा

  • सुपारी

  • पान

  • दूध, दही या दूध दही से बनी कोई चीज जो घर में बनाई गई हो उसका सेवन माता को कराएं और स्वयं भी करें.

  • शुद्ध रोली और कुमकुम

  • मां को आल्ता लगाएं ओर घर की स्त्रियां भी आल्ता लगाएं.

  • अक्षत

  • पंच मेवा

  • संभव हो सके तो अखंड ज्योति जलाएं. दीपक मिट्टी और पीतल का हो सकता है. दीपक मां की प्रतिमा के बांईं और रहेगा.

  • रोजाना पंच दीपक जलाएं और संभव हो सके तो आटे का दीपक जलाएं.


कैसे करें पूजा-
मां को प्रसन्ना करने के लिए इस मंत्र का जान करें-
‘ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।’


11 बार इस का जाप करें. इसके बाद मां का रोली से तिलक करें. मां को पान और लोंग जरूर अर्पित करें. यदि आप यज्ञ कर सकते हैं तो कर लें. यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. यज्ञ में ‘ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै वा दुर्गे दुर्गे रक्षिणी स्वाहा’ का जाप करते हुए 5 या 11 बार आहूति दें. लोंग और पान को मां के मुंह से छुआकर आहूति में डालें और उसके बाद प्रज्ज्वलित करें.


नोट: ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.