Shardiya Navratri: बहुत जल्द नवरात्री 2022 की शुरुआत होने वाली है और इसी के साथ मां अंबे का आगमन होगा. इस दौरान माता रानी के सभी भक्त उनकी सेवा सत्कार में कोई कमी नहीं रखना चाहते. मां के खान-पान से लेकर उनके श्रृंगार का भी विशेष ख्याल रखा जाता है. यूं तो नवरात्रि के दौरान सभी लोग जगत जननी की भक्ति के रंग में सरोबार होते हैं.
मैया का हर सेवक अपने-अपने तरीके से मां की सेवा करने में लगा रहता है. कोई व्रत रखकर मां को प्रसन्न करना चाहता है तो कोई रोजाना मंदिर की साफ-सफाई कर सुंदर रंगोली बनाता है तो कोई देवी मां को खूब सजाता है. यूं तो आप देवी मैय्या को जो भी प्रेम पूर्वक भेंट करेंगे उन्हें वह अजीज होगा, लेकिन उनके श्रृंगार के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मां को भेंट स्वरूप जरूर चढ़ाना चाहिए. आज जानेंगे इसी के बारे में बताएंगे कि क्या हैब वो खास चीजें...
मां का प्रिय लाल जोड़ा
यूं तो देवी मां हर रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और हर रंग उन्हें भाता है, लेकिन ऐसा माना जाता है की माता रानी को लाल लाल रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में लाल जोड़ा मां को जरूर भेंट करें. अगर आप लाल जोड़ा खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो लाल चुनरी भी उन्हें अर्पित कर सकते हैं.
मेहंदी
मेहंदी हिंदू महिलाओं के सोलह शृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में नवरात्रि के दौरान माता रानी को मेहंदी जरूर चढ़ाएं.
पायल और बिछिया
पायल और बिछिया से मां का श्रृंगार बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में मां के श्रृंगार के दौरान उन्हें पायल जरूर पहनाएं. जरूरी नहीं कि आप मैय्या को चांदी की ही पायल भेंट करें. आप प्रेमपूर्वक आर्टिफिशियल पायल भी माता रानी को पहना सकते हैं. इसके साथ ही बिछिया भी जरूर चढ़ाएं. साथ ही पैरों पर आलता भी लगा सकते हैं
लाल-लाल चूड़ियां
लाल चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसे में मां को लाल चूड़ियां जरूर भेंट करें. वहीं, नवरात्रि के दौरान सुहागन महिलाओं के लिए लाल चूड़ियां पहनाना भी शुभ माना जाता है.
झुमके और बिंदी से करें श्रृंगार
माता रानी का शृंगार करते समय उन्हें झुमके और बिंदी से जरूर सजाएं. इसके साथ ही माथे पर मां के मांग टीका जरूर सजाएं.
गजरे की खुशबू भी लुभाती है
फूलों का गजरा या वेणी सोलह शृंगार का हिस्सा है. ऐसे में मातारानी का श्रृंगार करते समय उनके बालों में गजरा लगाना चाहिए. मां को इसकी खुशबू भाती है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.