इन घरेलू उपाय से दूर करें गर्दन का कालापन, एकदम गोरी हो जाएगी गर्दन
गर्मियों में तेज धूप में जाने की वजह से गर्दन पर टैनिंग की वजह से कालापन आ जाता है तो ऐसे में आप इन घरेलू उपाय से इन्हें ठीक कर सकते हैं
हर कोई चाहता है कि चेहरे के साथ-साथ उसकी बाकी शरीर भी चमकती हुई दिखे लेकिन कुछ लोगों के गर्दन पर धूप या किसी और वजह से टैनिंग या कालापन आ जाता है जोकि दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है यह डिहाइड्रेशन की वजह से या कई बार डेड स्किन या फिर सन टैनिंग की वजह से गर्दन की त्वचा पर कालापन आ जाता है आपको बता दें कि इस कालेपन को दूर करना आसान नहीं होता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, जो टैनिंग दूर करने का दावा करते हैं, मगर असल में टैनिंग को इंस्टेंट दूर नहीं किया जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनसे धीरे-धीरे इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
1- कच्चा दूध और पपीते का पैक-
अगर आप इसे लगाते हैं तो ये आपके फेस और गर्दन को निखरता है कच्चे दूध में त्वचा को ब्लीच करने और मॉइस्चराइज करने की क्षमता होती है साथ ही पपीता भी त्वचा को हेल्दी बनाता है.
कच्चा दूध और पपीते का पैक बनाने की सामग्री-
कच्चा दूध- 1 चम्मच
पपीते का पेस्ट- 1 चम्मच
कच्चा दूध और पपीते का पैक बनाने की विधि-
कच्चा दूध और पपीते का पेस्ट मिक्स करें.
इस मिश्रण को आप गर्दन पर लगाएं.
10 से 15 मिनट बाद गर्दन को पानी से साफ कर लें.
आप हफ्ते में 2 से तीन पर इस घरेलू उपाय को अपना सकती हैं.
2- खीरा, एलोवेरा और गुलाब जल पैक-
खीरा और एलोवेरा जेल, दोनों में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है, जिससे त्वचा को ब्लीच किया जा सकता है. हालांकि, आपको इस घरेलू उपाय से इंस्टेंट लाभ नहीं मिलेगा मगर लगातार यदि आप इस घरेलू उपाय का प्रयोग करती हैं तो आपको फायदा जरूर होगा वहीं गुलाब जल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखेगा.
खीरा, एलोवेरा और गुलाब जल पैक बनाने की सामग्री-
खीरे का रस- 2 बड़ा चम्ममच
एलोवेरा जेल- 2 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 1चम्मच
खीरा, एलोवेरा जेल बनाने की विधि-
एक बाउल में तीनों सामग्रियों को मिक्स कर लें.
इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से गर्दन पर लगाएं.
बेस्ट होगा कि आप इसे रात में गर्दन पर लगाएं और ओवरनाइट लगा रहने दें.
नियमित रूप से आप इस मिश्रण को सुबह और रात में सोने से पहले गर्दन पर लगाएं, आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे.
3- टमाटर का रस और काऑफी पाउडर-
टमाटर विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होता है और कॉफी त्वचा को ग्लोइंग बनाती है इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से गर्दन का कालापन कम हो जाता है.
टमाटर का रस और कॉफी पाउडर बनाने की सामग्री-
टमाटर का रस- 1 चम्मच
कॉफी पाउडर- 1चम्मच
टमाटर का रस और कॉफी पाउडर बनाने की विधि-
टमाटर के रस में में कॉफी पाउडर को मिक्स करें और माइल्ड स्क्रब तैयार करें.
अब इस स्क्रब से आहिस्ता-आहिस्ता गर्दन को साफ करें.
2 से 3 मिनट बाद गर्दन को वॉश कर लें.
आप इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं.
4- दही, बेसन और हल्दी-
दही और बेसन दोनों में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं वहीं हल्दी त्वचा को ब्लीच करती है इस उबटन से डेड स्किन रिमूव होती है और त्वचा में निखार आता है.
दही, बेसन और हल्दी पैक बनाने की सामग्री-
बेसन- 1चम्मच
दही- 1चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
दही, बेसन और हल्दी पैक बनाने की विधि-
एक बाउल में आपको तीनों सामग्रियों को मिक्स कर लेना है.
इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार होगा आप इसे उबटन की तरह गर्दन पर लगा सकती हैं.
साथ ही आपको इसे गर्दन पर लगाकर सुखाना नहीं चाहिए बल्कि आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ कर रिमूव कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में लगाएं पुदीना फेस पैक, चेहरे को होंगे कई फायदे