Neem Face Mask For Oily Skin: आयुर्वेद में नीम का उपयोग सदियों से किया जा रहा है. नीम त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नीम के पत्ते, छाल, फल और फूल का उपयोग किसी न किसी रूप में किया जाता है. स्किन केयर के लिए भी नीम का प्रयोग किया जाता है. आपको मार्केट में नीम का तेल, फेसवॉश, नीम साबुन, नींम शैंपू और नीम से बने तरह-तरह के प्रॉडक्ट्स मिल जाएंगे. नीम का उपयोग मुहांसो की समस्या को खत्म करने के लिए भी किया जाता है. बारिश में आपको नीम के फेसपैक या फेसमास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. आज हम आपको नीम से 3 फेसमास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं. इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी और कील मुहांसे की समस्या गायब हो जाएगी.
बारिश में लगाएं नीम फेस पैक
1- नीम, शहद और दूध- आप नीम से बने फेसमास्क का इस्तेमाल ड्राय और इरिटेड स्किन को ठीक करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए 2 टेबलस्पून नीम के पत्तों का पेस्ट लें. इसमें आपको 1 चम्मच शहद और 1 1/2 चम्मच दूध मिक्स करना है. इससे स्मूद पेस्ट बना लें. अब इसे फेस पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें. नीम फेसमास्क से त्वचा साफ और निखरी हुई दिखेगी.
2- नीम, मुल्तानी मिट्टी और दही- अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप मुंहासों से परेशान रहते हैं तो आपको ये फेसमास्क जरूर लगाना चाहिए. इसके लिए 2 टेबलस्पून नीम पत्ती का पेस्ट लें. इसमें 1 चम्मच दही और ¾ चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिला दें. इसमें गुलाबजल डालते हुए पेस्ट तैयार कर लें. इसे पेस्ट को 10 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
3- नीम, हल्दी और टी ट्री ऑयल- आपको अगर बहुत ज्यादा पिंपल्स की समस्या रहती है तो आपको नीम और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस मास्क को बनाने के लिए 2 टेबलस्पून नीम पत्ती का पेस्ट, 1 बूंद टी ट्री ऑयल और 1 टीस्पून हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: हैरान कर देंगे व्रत रहने के ये फायदे, शरीर और दिमाग हो जाएगा फिट