बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम है उपयोगी, इस तरह करें इस्तेमाल
नीम में मजबूत एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल और सूजन-रोधी गुण होते हैं. ये सभी मिलकर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. डैंड्रफ खत्म करने के लिए जानिए उसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
![बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम है उपयोगी, इस तरह करें इस्तेमाल Neem is useful in keeping dandruff away from hair use by these ways बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम है उपयोगी, इस तरह करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/d4da63445d8d8c7a4c2ef1fed6b50a8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नीम न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बढ़िया है, बल्कि ये बालों की कई समस्याओं को भी दूर कर सकती है. बालों की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक डैंड्रफ है. जब स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली हो जाते हैं, तो उससे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से बालों की जड़ों में खुजली की समस्या होने लगती है. उससे छुटकारा के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन डैंड्रफ दूर करने में नीम बहुत उपयोगी समझी जाती है. नीम का आयुर्वेद में बहुत ज्यादा महत्व है. अगर आप भी उससे परेशान हैं, तो नीम का इस्तेमाल करें. डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल करने की टिप्स जानिए.
इस तरह इस्तेमाल करें- सबसे पहले एक लीटर पानी को गैस पर उबालें और नीम की पत्तियों को गर्म पानी में रखकर गैस को बुझा दें. रात भर उसे इसी तरह छोड़ दें. सुबह में जब आप नहाने जाएं, तो इस पानी के साथ अपने बालों को धोएं. उसका नियमित इस्तेमाल डैंड्रफ से होनेवाली खुजली को कम करेगा. अगर आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो या तीन बार दोहराते हैं, तो डैंड्रफ की समस्या पूरी तरह चंद हफ्तों में समाप्त हो जाएगी.
नीम का हेयर मास्क- नीम का हेयर मास्क बालों में बहुत साबित होता है. पानी को गर्म करें और उसमें नीम की पत्तियों को डालकर गैस को बुझा दें. उसे रात भर छोड़ दें. सुबह में पत्तियों को छान लें और पेस्ट बनाने के लिए पीसें. अब इस पेस्ट में शहद मिलाएं और अपने बालों की जड़ और पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाएं. 20-15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. इस मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार करें. आपको डैंड्रफ से राहत मिलेगी.
नीम और नारियल तेल का इस्तेमाल करें- पहले, नारियल तेल को गर्म करें और उसमें नीम की पत्तियों को शामिल करें. धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालने के बाद चूल्हा को बंद कर दें. अब तेल के ठंडा होने पर अरंडी का तेल और नींबू का जूस उसमें शामिल करें. बोतल में इस मिश्रण को भरकर रख लें. सप्ताह में उसे पूरे बाल और जड़ों पर दो बार अच्छी तरह लगाएं और एक घंटा बाद धो लें.
सुबह की ये ड्रिंक्स स्किन के लिए हैं फायदेमंद, चेहरा हमेशा दिखेगा जवान और आकर्षक
कमजोर इम्यूनिटी के लिए क्या करें, जिससे मजबूत बने आपका इम्यून सिस्टम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)