Negative Effects Of Text Messaging: टेक्नोलॉजी ने लाइफ में चीजें जितनी आसान बना दी हैं उतनी ही तकलीफ भी बढ़ा दी है. अब बात करें फोन या मैसेज की, तो इन दोनों चीजों ने लोगों के बीच की दूरी ही घटा दी. लोग एक दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं. सभी को एक दूसरे की हर पल की अपडेट रहती है. हालांकि आजकल फोन और मैसेज की वजह से लड़ाई झगड़े भी बढ़ने लगे हैं. कोई फोन न उठाए तो चिंता होने लगती है. कोई मैसेज का रिप्लाई न करे तो बात बढ़ जाती है. यहां तक कि लोगों की लड़ाई-झगड़े और प्यार-मोहब्बत भी फोन पर होने लगे हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एक दूसरे को रात रातभर मैसेजे भेजते रहते हैं. प्यार के साथ-साथ मैसेज के जरिए ही लडाई और ब्रेकअप भी हो जाता है. ऐसे में मैसेज पर लडाई-झगड़ा करना आपको ब्रेकअप तक पहुचा सकता है. जानिए मैसेज के जरिए क्यों नहीं करनी चाहिए लड़ाई?
1- मैसेज से टोन समझ नहीं आती- अक्सर ऐसा देखा गया है कि मैसेज की वजह से लोगों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है. मैसेज से हम सामने वाले के मूड और टोन का अंदाज़ा नहीं लगा पाते हैं. जब हम सुनते हैं तो बोलने के तरीके, पिच और स्टाइल से टोन पता चलती है, लेकिन मैसेज में आप जिस मूड में है वैसे ही मैसेज को पढ़ते हैं, जिससे कई बार बात बिगड़ जाती है.
2- चेहरे के भाव नहीं दिखते- मैसेज पढ़ने में चेहरे के भाव और फीलिंग्स समझ नहीं आती हैं. ऐसे में जो बात चेहरे के एक्स्प्रेशन देखकर आसानी से समझ आ जाती है वो मैसेज पढ़कर नहीं आती है. आमने-सामने जब बात करते हैं तो ये दिखता है कि हमारी बात से सामने वाला गुस्सा हो रहा है और हमें ये अहसास हो जाता है. इसके लिए हम सॉरी बोलकर झगड़े को खत्म कर सकते हैं.
3- मैसेज पर नहीं होता समाधान- अगर आपका किसी के साथ वाद-विवाद हो गया तो कितनी भी कोशिश कर लो मैसेज के जरिए समाधान नहीं हो सकता है. मैसेज पर घंटों चैट करके भी हम लड़ाई का हल नहीं खोल पाते हैं और कई बार बातें दूसरे डायरेक्शन में चली जाती है. जिस बात पर झगड़ा हो रहा होता है उससे कहीं और ही भटक जाते हैं. इससे कोई समाधान नहीं निकलता.
4- देरी से जवाब आने पर चिढ़ होती है- मैसेज पर जब कोई बात या बहस हो रही होती है और सामने से रिप्लाई आने में देरी हो तो इससे खीज बढ़ती है. कई बार सामने वाले के देरी से जवाब देने में केयरलेस एटीट्यूड नज़र आने लगता है. जिससे ग़ुस्सा और बढ़ सकता है. ऐसे में उल्टे-सीधे जवाब देने से बात और बिगड़ जाती है.
5- गले लगाकर या हंसकर सुलह करने का मौका नहीं- लड़ाई झगड़े को खत्म करने के लिए कई बार लोग एक दूसरे को गले लगाकर या किसी बात पर हंसकर बात को खत्म कर देते हैं लेकिन मैसेज करके ऐसा नहीं कर सकते हैं. कई बार पुराने मैसेज मैसेज निकालकर लडाई में भेजे जाते हैं जिससे बात और बिगड़ जाती है. लडाई खत्म होने के बाद भी मैसेज रिकॉर्ड रहते हैं जो मन में खटास पैदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips : शादीशुदा पुरुषों को इस बीमारी से मरने का खतरा है कम, जानें क्या है स्टडी का दावा