Work From Office Tips: कोरोना के चलते लंबे समय से लोगों वर्क फ्रॉम होम चल रहा हैं, लेकिन अब जैसे ही कोरोना का साया धीरे-धीरे हट रहा है, वैसे-वैसे संस्थान भी खुलने शुरू हो गए हैं. वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म किया जा रहा है, पुरानी दिनचर्या वापस पटरी पर लौट रही है. कुछ ऑफिस में अभी भी वर्क फ्रॉम होम है तो कुछ जगह अब ऑफिस जा कर ही काम करना पड़ रहा है, ऐसे में अगर आप भी लंबे वक्त के बाद ऑफिस जाकर काम करने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है.


अब आपको अपने बेडरूम या ड्रॉइंग रूम से निकल कर आपको 9 घंटे पूरे ऑफिस में देने होंगे. ऐसे में आपको कई कठिनाई से गुजरना पड़ेगा, इस दौरान कुछ गलतियों को करने से रोकना होगा आईए जानते हैं.


ऑफिस में इन गलतियों को करने से करें परहेज


1. ऑफिस देर ना पहुंचें-लंबे समय के बाद अगर आप ऑफिस जा रहे हैं तो बिल्कुल समय पर पहुंचे लेट से जाने की गलती ना करें. खुद को पंक्चुअल रखें. अगर आप ऑफिस लेट पहुंचते हैं तो आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है. आप कितने भी अपने जॉब के प्रति इमानदार हो और प्रतिभाशाली हो अगर आप लेट से जाते हैं तो आपको गैर जिम्मेदार मान लिया जाता है. ये आपके लिए एक नेगेटिव प्वाइंट साबित हो सकती है.


2. ड्रेसअप- क्योंकि अब आप लंबे समय के बाद ऑफिस जा रहे हैं तो आपको ऑफिस के माहौल के हिसाब से ड्रेसिंग करनी होगी. आप अपने घर के बेडरूम या ड्राइंग रूम में नहीं है कि कुछ भी पहनकर काम कर रहे हैं. अगर आप कोई भी खराब ड्रेस पहन कर जाते हैं तो यह भी आपके लिए एक बहुत बड़ा नेगेटिव फैक्टर है, क्योंकि आपकी ड्रेस से ही आपके काम की दृष्टिकोण का पता लगता है.


3. सोशल मीडिया से दूरी- जब आप घर पर काम करते हो तो कई बार आप सोशल मीडिया पर लंबे समय तक एक्टिव रहते हो, लेकिन अब अगर आप संस्थान में जाकर काम कर रहे हो तो आपको ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होना चाहिए. यह भी आपके काम को प्रभावित कर सकती है. अगर आप आधे से ज्यादा वक्त अपने फोन या पीसी पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो माना जाएगा कि आप अपने काम के लिए गंभीर नहीं हैं.


4. काम के प्रति गंभीर रहें- जो टारगेट दिया गया है उसे कंपलीट करके वर्क रिपोर्ट उसी दिन कीजिए अन्यथा यह भी आपके लिए एक नेगेटिव पॉइंट माना जाएगा.


5. शिफ्ट पूरी करें- मानते हैं कि आप लंबे समय के बाद ऑफिस जाने से कतराते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप ऑफिस में शिफ्ट पूरी किए बिना ही वापस घर आ जाएं. ऐसा करना भी एक ऐसा करना जिम्मेदाराना हरकत मानी जाएगी. शिफ्ट अधूरी करने की गलती बिल्कुल भी ना करें.