Relationship Hacks: रियल लाइफ में कभी न अपनाएं रील लाइफ के टिप्स, यह सिर्फ फिल्मों में ही अच्छे हैं
Movies vs Real Life: मूवीज में रिलेशनशिप से जुड़ी जो चीजें दिखाई जाती हैं उनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक ही रहें तो बेहतर है.
![Relationship Hacks: रियल लाइफ में कभी न अपनाएं रील लाइफ के टिप्स, यह सिर्फ फिल्मों में ही अच्छे हैं Never follow these reel life tips in real life, it looks good only in movies Relationship Hacks: रियल लाइफ में कभी न अपनाएं रील लाइफ के टिप्स, यह सिर्फ फिल्मों में ही अच्छे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/dec701907624a2d5a2dea7cb87da06c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Tips : कहते हैं कि फिल्में समाज का दर्पण होता है जो समाज चलता है वह फिल्मों में दिखाया जाता है बॉलिवुड फिल्मों को देखकर दर्शक अपना सोच बनाता है. 90 के दशक में ऐसी कई फिल्में आई जो युवाओं को काफी प्रभावित किया खास कर रोमांस के मामले में युवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा. हालांकि, उन्हें यह समझना होगा कि फिल्मों में दिखाई जाने वाली लव से जुड़ी हर चीज सही नहीं होती है.
किसी पर क्रश होने पर अपने प्यार का इजहार करने से लेकर शादी के लिए प्रपोज करने या रूठे लवर को मनाने के लिए, लोग फिल्मों का बहुत सहारा लेते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि बीटाउन फिल्मों से खासतौर पर यंग कपल्स काफी कुछ सीखते हैं और इसका असर उनके रिश्ते पर भी देखने को मिलता है. हालांकि, मूवीज में रिलेशनशिप से जुड़ी जो चीजें दिखाई जाती हैं उनमें से कुछ ऐसी होती हैं, जो सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक ही रहें तो बेहतर है. इन्हें रियल लाइफ में फॉलो करना रिश्ते को तोड़ने के साथ ही मुसीबत में भी डाल सकता है.
- फिल्मों में न जाने आपने कितने ऐसे सीन देखे होंगे, जिसमें हीरो का हीरोइन पर दिल आ जाता है और फिर उसे इम्प्रेस करने के लिए वह उसको फॉलो करना शुरू कर देता है. इन सीन्स को कभी फनी टच तो कभी रोमांटिक सॉन्ग्स से रोमांस का टच दिया जाता है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा करना आपको जेल की हवा खिला सकता है.
- यह सीन तो नॉर्थ से लेकर साउथ की फिल्मों और यहां तक कि दुनियाभर की कई फिल्मों में देखने को मिलता है, जिसमें लड़का अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए पहले तो अपने ही दोस्तों या फिर भाड़े के लोगों को उसे घेरने को कहता है और फिर खुद हीरो बन उसे बचाता है. जो की पूरी तरह से फेक लगता है. वैसे रियल लाइफ में ऐसा कभी नहीं होता है अगर कोई करता भी है तो पुलिस के हवाले कर दिया जाता है.
- मूवी से लेकर हॉलिवुड सीरियल्स तक में आपने ऐसे कई सीन देखे होंगे जिसमें लड़की के गुस्से में होने पर लड़का उसे फोर्सफुल किस देता है. इसे मर्दानगी न समझें और ऐसी कोई भी हरकत न करें. लड़की भले ही चाहे आपकी पत्नी ही क्यों न बन जाए, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप उनके साथ प्यार के नाम पर किसी भी तरह की जबरदस्ती कर सकते हैं. इसे रोमांस का नाम न दें. इस बात को अपने जहन में अच्छे से बैठा लें कि प्यार में किसी भी तरह की जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होती है.
- फिल्मों में तो स्कूल से लेकर कॉलेज तक की रोमांटिक लाइफ दिखा दी जाती है. इसमें कई बार प्यार के खातिर कैरेक्टर्स अपनी पढ़ाई को भूल साथ में जिंदगी बिताने के लिए शादी का फैसला लेते दिखते हैं. इसके लिए वे घर से भी भाग जाते हैं। हालांकि, रियल लाइफ में पढ़ाई पूरी न करना आपको जिंदगीभर के लिए बेरोजगार बना सकता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)