Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता
Relationship Tips : आपको कुछ बातों का खास खयाल रखना है जब भी आपका पार्टनर अपने काम से लौटकर आए ताकि आप दोनों के बीच में कभी कोई परेशानी न आए.
![Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता never say these things to partner as he returns from office otherwise your relationship will be ruined Relationship Advice : दफ्तर से लौटकर आया है पति, भूलकर भी न करें तुरंत ये बातें वरना खराब हो जाएगा रिश्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/05114059/couple-sex-relationship-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love Advice : जब भी आपका पार्टनर ऑफिस से लौटकर आता है तो लाज़मी है कि आप दिन भर की बहुत सारी बातें उनसे करना चाहती हैं. पूरे दिन में न जाने कितना कुछ हुआ होता है जो आपको उनसे शेयर करना होता है जो कि एक अच्छी बात भी है. ऐसा करने से आपकी और आपके पार्टनर की बॉन्डिंग काफी ज़्यादा स्ट्रांग रहती है लेकिन क्या हो जब यही बात आपके बीच की दरार की वजह बन जाए? आपको कुछ बातों का खास खयाल रखना है जब भी आपका पार्टनर अपने काम से लौटकर आए ताकि आप दोनों के बीच में कभी कोई परेशानी न आए.
न करें आते ही ससुरालवालों की शिकायत-
हो सकता है आप दिन भर अपने ससुरालवालों की कोई बात दिल से लगाकर बैठी हों और अपने पति के आने का इंतज़ार कर रही हों ताकि उनसे वो बात कहकर आप अपना मन हल्का कर सकें लेकिन फिर भी आपको इस बात का खयाल रखना है कि अपने पति के ऑफिस से लौटते ही उनसे किसी की शिकायत न करने लग जाएं. ऐसा करने से न सिर्फ उनका मूड ऑफ होगा बल्कि हो सकता है वो आप पर ही भड़क जाएं. ऐसे में थोड़ा इंतज़ार करें और बाद में धीरे से अपने दिल की बात कहें.
आते ही न बताएं कोई काम-
कोई इंसान अगर ऑफिस से थका-हारा अगर घर लौट रहा है तो इस बात का ध्यान रखें कि पहले उसे थोड़ा आराम करने दें और थोड़ी देर बाद ही कोई काम बताएं. किसी को भी दफ्तर से लौटने के तुरंत बाद कोई काम न कहें जब तक वो बहुत ज़्यादा ज़रूरी न हो.
लौटते ही न करें लड़ाई-
अगर आपका पार्टनर दफ्तर से लौटकर आया है तो वो पहले से ही बहुत थका हुआ होगा ऐसे में उन्हें आराम करने का समय दें न कि उनसे किसी बात पर कोई बहस शुरू कर दें. ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है. अपने पार्टनर की सेहत का खयाल रखिए और दफ्तर से लौटने के बाद उन्हें लड़कर परेशान न करें.
ये भी पढ़ें- Love Advice : पत्नी हर दिन करेगी Special Feel, अगर आप कर रहे हैं ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)