Relationship Advice: हमारे दोस्तों की हमारी जिंदगी में बहुत ज़्यादा अहमियत होती है ऐसे में हम अपनी लाइफ की ज़्यादातर बातें अपने खास दोस्तों से शेयर जरूर करते हैं लेकिन कभी-कभी हमारी यही शेयरिंग हम पर भारी पड़ जाती है क्योंकि कई बार ऐसी बातें भी हम अपने दोस्तों से बता देते हैं जो शायद हमें प्राइवेट ही रखनी चाहिए तो चलिए आज जानते हैं उन बातों के बारे में जिसे आप अपने तक ही रखें तो बेहतर होगा. 


पार्टनर का पास्ट-
हो सकता है कि आपके पार्टनर की ज़िंदगी में आप से पहले भी कोई रहा हो और उन्होंने बहुत भरोसा कर के अपना पास्ट आपसे शेयर किया हो लेकिन अगर आप उनके भरोसे को तोड़ते हुए अपने दोस्त से उस बात को शेयर कर रहे हैं चाहे वो आपका बहुत ही खास दोस्त क्यों न हो तो यकीन मानिए ये आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि इससे न सिर्फ आप अपने पार्टनर का ट्रस्ट तोड़ रहे हैं बल्कि अपने और अपने पार्टनर के रिश्ते में खटास की तैयारी भी कर रहे हैं. 


पर्सनल फोटोज और मैसेज-
हर किसी की अपनी एक पर्सनल लाइफ होती है जिसमें हम अपने पार्टनर के साथ कई तरह की बातें करते हैं या अपनी निजी तस्वीरों को भी शेयर करते हैं लेकिन अगर आप ये सब अपने किसी दोस्त को दिखा रहे हैं तो ये न सिर्फ आपके पार्टनर के आप पर भरोसे को तोड़ता है बल्कि आपकी निजी ज़िंदगी में कुछ भी निजी नहीं रह जाता है. ऐसे में अपनी पर्सनल फोटोज और मैसेज को किसी से भी शेयर करने की ग़लती न करें.


अपने पार्टनर के घरवालों की बुराई-
कई बार हमें अपने पार्टनर के घरवालों से तमाम तरह की दिक्कत होती हैं जिन्हें हम गुस्से में आकर अपने दोस्तों से शेयर कर लेते हैं ताकि हमारा मन हल्का हो जाए लेकिन आपको ये समझना पड़ेगा कि अपनी घर की बातें कहीं और बताकर चाहे वो आपका बहुत ही खास दोस्त क्यों न हो आप अपने और अपने पार्टनर के घरवालों से और दूरी बढ़ा रहे हैं ऐसे में अपने घर के मसले घर में ही बात कर के सुलझाएं बजाए उसे दोस्तों के सामने शेयर करने के. आपको इस बात को समझना होगा कि भले ही दोस्तों से दिल की बात कह लेने से मन हल्का हो जाता है लेकिन कई बातें ऐसी भी होती हैं जो पर्सनल होती हैं ऐसे में पर्सनल बातों को पर्सनल ही रखें ताकि आपकी लाइफ अच्छे से चलती रहे. 


ये भी पढ़े- Relationship Tips: अगर आपके पार्टनर में भी हैं ये खूबियां, तो कभी न छोड़ें उसका साथ