Friendship Advice: ऐसे Fake दोस्तों से भूलकर भी न Share करें अपनी Love Life, बर्बादी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा
Friendship Advice: कई बार हम अच्छे और बुरे का अंतर नहीं समझ पाते और फेक फ्रेंड्स को अपना शुभचिंतक मान लेते हैं. ऐसे में अपनी लव लाइफ उनसे शेयर करना हमारे लिए बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकता है.
Fake Friends: दोस्त हमारी जिंदगी की वो ब्लैसिंग्स होते हैं जो हर मोड़ पर हमारे साथ खड़े रहते हैं. लाइफ में अच्छे दोस्तों का होना वरदान से कम नहीं है लेकिन कई बार हम अच्छे और बुरे का अंतर नहीं समझ पाते और फेक फ्रेंड्स को अपना शुभचिंतक मान लेते हैं. ऐसे में अपनी लव लाइफ उनसे शेयर करना हमारे लिए इतना ज्यादा घातक साबित हो सकता है जितना आपने सोचा भी नहीं होता. ऐसे दोस्तों से कभी भी अपनी लव लाइफ शेयर नहीं करनी चाहिए.
जो आपकी हर बात से रखते हों जलन-
ऐसे दोस्तों को पहचानना मुश्किल नहीं होता जो आपसे जलते हों. आपकी खुशी पर जिन दोस्तों के चेहरे से मुस्कान गायब हो जाए उन दोस्तों से भूलकर भी अपनी लव लाइफ को शेयर न करें क्योंकि इनके पास आपके लिए खुश होने का दिल भले ही न हो लेकिन आपकी बर्बादी को सोचने का दिमाग जरूर होगा.
जिन्हें आपके पर्सनल मैटर में हो घुसने की आदत-
ऐसे दोस्तों से पूरी तरह से दूर रहें जो आपकी निजी जिंदगी में घुसने की बहुत ज्यादा कोशिश करते हों क्योंकि ऐसे दोस्त आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में पहले छोटी-छोटी डिटेल्स लेते हैं और फिर दूसरों से जाकर उसे डिस्कस करते हैं.
जो आपकी जिंदगी में भी अपनी मर्जी चलाएं-
ऐसे दोस्तों से हमेशा दूरी बनाकर रखें जो आपकी लाइफ को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते हों. ऐसे दोस्त चाहते हैं कि आपकी लव लाइफ में भी वो ही हो जो वो चाहते हैं. अगर ऐसे कंट्रोलिंग दोस्तों से आप अपनी लव लाइफ को शेयर करते हैं तो वो इसे बर्बाद करने के अलावा कुछ भी नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Dream: ऊंचाई में झंडा लगाते सपने में देखना, कराता है कर्मक्षेत्र में लाभ और गाय की सेवा करना इस बात का है संकेत
Weight Gain Exercise: वजन बढ़ाने के लिए इस तरह प्लान करें अपनी डाइट और एक्सरसाइज, ये है पूरा चार्ट