Process for Applying for New Gas Connection: एक समय था जब भारत में लोग लकड़ी का इस्तेमाल (Woods) कर चूल्हे पर खाना बनाया करते थे. लेकिन, बदलते समय के साथ लोगों के जीवन में बड़े बदलाव आए और चूल्हे की जगह एलपीजी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) ने ले ली. आज गांव हो या शहर हर कहीं लोग एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करने लगे हैं. अब गैस सिलेंडर लोगों के जीवन की अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इस प्रयोग से हमें पर्यावरण (Protect Environment) को भी बचाने में मदद मिलती है. इस बढ़ते प्रयोग के कारण आज कल नया गैस कनेक्शन (New LPG Gas Connection) लेना बहुत आसान हो गया है.


इंडियन गैस सर्विस तो अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे ऑनलाइन गैस कनेक्शन (Apply Online Gas Connection) सेवा की शुरूआत का है. ऑनलाइन आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको उन प्रोसेस के बारे में बताने (Process for Apply Online Gas Connection) वाले है जिसके द्वारा आप घर बैठे नये गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं-


ये भी पढ़ें: 


इस तरह ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए करें आवेदन-
-नये एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आप एलपीजी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाएं.
-यहां आपको नये ग्राहकों के लिए registration के लिए अप्लाई करें.
-इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको भरना होगा.
-यहां आपको अपना नाम, पता, राज्य, जिला, शहर के नाम आदि सभी चीजें भरनी होगी.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और पास के डिस्ट्रीब्यूटर का नाम फील करना होगा.
-इसके बाद इसे submit कर दें.
-इसके बाद एक मोबाइल पर वेरिफिकेशन कोड (Verified Code) आएगा जिसे करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
-इसके बाद आप आवेदन का Printout निकालकर अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं.
-इसके बाद गैस कनेक्शन का पैसा जमा करें.
-आपको नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा.