कोरोना वायरस ने पिछले दो सालों में पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. लाखों लोगों की इससे जान गई. बहुत से लोग अपनों को खो बैठे. इस वायरस की वजह से सबकुछ बंद हो गया था. लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए थे. बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. मास्क पहनकर रहना पड़ता था. ये सब बहुत मुश्किल भरा समय था. उस समय की दहशत की यादें अभी भी हमारे मन से जाती नहीं हैं. हम डरते हैं कि कहीं फिर से वैसा वक्त न लौट आए. अचानक केरल में कोरोना का एक नया वेरिएंट फिर से मिला है. इससे सब फिर से डर गए हैं. सरकार फौरन कदम उठा रही है. नहीं तो वो काल वापस आ जाएगा.
नए वैरिंएट से जानें कितने लोगों की हुई मौत
हाल ही में केरल में कोरोना का एक नया वेरिएंट मिला है जिसे JN.1 कहा जा रहा है. इसके मामले वहां तेजी से बढ़ रहे हैं. कई लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और कुछ की मौत भी हो गई. यह नया वेरिएंट बहुत खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि यह बहुत तेजी से फैल रहा है. इसलिए केरल में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया. इस वजह से 17 दिसंबर को 4 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में भी एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई. लेकिन पता नहीं कि वो इसी नए वेरिएंट से था या नहीं. वहीं केरल में 79 वर्षीय महिला की मौत नए वेरिंएट से हो गई है. ऐसे में फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.
केरल में एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में सोमवार को कोरोना के कुल 127 नए केस दर्ज किए गए. जिनमें से 111 मामले अकेले केरल से सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1634 हो गई है. ये आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. हाल ही में केरल की एक 78 साल की बुज़ुर्ग महिला कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित पाई गई थी.यह वही नया वेरिएंट है, जिसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में सभी देशों को चेतावनी जारी की थी. WHO के मुताबिक ये नया वेरिएंट बहुत तेज़ी से फैलने वाला और खतरनाक है.