Happy New Year Best Messages Wishes: नया साल सबके लिए नई उमंग, खुशियां और नए इरादों के साथ आता है. नए साल 2022 (New Year 2022) में हम कदम रख चुके हैं. पुराने साल में सभी पुरानी यादों को छोड़ अब नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए खुशियों से भरा हो. इसी कामना के साथ हम दोस्तों और प्रियजनों को नव वर्ष की बधाई देते हैं और उन्हें पास होने का अहसास करवाते हैं. आइए देखें नए साल पर आप भी खास दोस्तों कों ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 




नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल 2022 मुबारक


नवंबर गया, दिसंबर गया, 
गए  सारे त्योहार, 
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार, 
अब जिसका था आपको इंतजार
मंगलमय हो वो साल, 
हैपी न्यू ईयर 2022


 




डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिए न्यू इयर 2022 हो सुपर डुपर हिट।




मुबारक हो तुम्हें नव वर्ष का महीना, 
चमको तुम जैसे फागुन का महीना, 
पतझड़ न आए तेरी जिंदगी में, 
यही है दोस्त अपनी तम्मना।
Happy New Year 2022


सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो-चार,
ऐसे ही कट जाए जिंदगी विदाउट एनी रिस्क इस उम्मीद के साथ
Wish You a very Happy New Year 2022




भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।
happy new year 2022




एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिलों जान से
नए साल  2022 की शुभकामनाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ेंः Welcome 2022: नए साल पर इन बातों को जानना है जरूरी, वरना पड़ सकता है पछताना


Welcome 2022: नए साल पर कर्ज मुक्ति और मनचाही नौकरी पाना हो जाएगा आसान, बस कर लें ये उपाय