नए साल का स्वागत करने के लिए लोग आजमाते हैं ये नुस्खे, वर्षों पुरानी परंपरा के पीछे है खुशहाली की मान्यता
जीवन में बदलाव के लिए कुछ लोग संकल्प लेते हैं, तो वहीं परंपरा का पालन भी करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि साल 2021 अच्छा बीते, तो गुडलक के नुस्खे आजमा सकते हैं.
![नए साल का स्वागत करने के लिए लोग आजमाते हैं ये नुस्खे, वर्षों पुरानी परंपरा के पीछे है खुशहाली की मान्यता New Year Good Luck Traditions: New Year traditions people believe bring good fortune नए साल का स्वागत करने के लिए लोग आजमाते हैं ये नुस्खे, वर्षों पुरानी परंपरा के पीछे है खुशहाली की मान्यता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/01141038/pjimage-2021-01-01T084005.120.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर संस्कृति के पास नए साल पर अपना गुडलक का तरीका है. जीवन में बदलाव के लिए कुछ लोग संकल्प लेते हैं, तो वहीं परंपरा का पालन भी करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से सेहत, दौलत, भाग्य और जिंदगी अगले 12 महीनों के लिए प्रभावित होती है. कुछ अन्य मुल्कों में गुडलक आजमाने के लिए खानपान और पहनावे पर खास ध्यान दिया जाता है. निश्चित रूप से फूड की परंपरा हमेशा पसंदीदा रही है. अगर आप भी चाहते हैं कि साल 2021 अच्छा बीते, तो गुडलक के नुस्खे आजमा सकते हैं.
बकाया अदा करने की परंपरा- स्कॉटलैंड में नए साल की शाम को होगमाने कहा जाता है. कुछ परंपरा वर्षों से इस रात के साथ जुड़ी हुई है. स्कॉटलैंड के निवासी अभी तक नए साल पर घर की सफाई करते हैं. उनका मानना है कि पिछला साल साफ होकर नए अवसरों के दरवाजे खोलता है. इसके अलावा, लोक-साहित्य में कर्ज के साथ नए साल में कदम रखने को बैड लक समझा जाता है. इसलिए पुराने कर्जों को चुकता कर नए साल का स्वागत करते हैं.
अंगूर खाकर करते हैं स्वागत- स्पेन के लोग नए साल पर घड़ी के हर कांटे के साथ 1 अंगूर खाते हैं. रात के 12 बजते ही अंगूर का 12 दाना अगले 12 घंटे तक खाया जाता है. हर घंटे पर एक दाना एक महीने की नुमाइंदगी करता है. ये सुनने में कुछ अजीब लगता है, लेकिन लोग इस परंपरा का पालन करते हैं. लोक-साहित्य में बताया गया है कि ऐसा करने से नया साल गुडलक साबित होगा.
खास पकवान से स्वागत- डेनमार्क के लोग नए साल का स्वागत करने के लिए नए साल की शाम खास पकवान पकाते हैं. माना जाता है कि नए साल में इससे सेहत और खुशहाली आती है.
कैश के साथ जेब भरने की परंपरा- रोमानिया के लोगों का मानना है कि नए साल की शुरुआत करने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए. अगर आपके पास नए साल की शाम पैसा नहीं है, तो आपकी जेब साल भर खाली रहेगी. नए साल को समृद्ध बनाने के लिए रोमानिया के लोग सुनिश्चित करते हैं कि उनकी जेब 31 दिसंबर को पैसे से भरी रहे.
आलू चुनकर नए साल का स्वागत- आपके लिए नया साल कैसा होगा, इसको पेरू के लोग तीन आलू की मदद से समझ जाते हैं. एक छिला हुआ आलू, एक आधा छिला हुआ आलू और एक बिना छिना आलू आपके भाग्य का संकेत होता है. लोग सभी तीन आलू को कुर्सी पर एक मसनद के नीचे नए साल की रात 12 बजे रखते हैं. आपको अचानक एक आलू चुनना होता है. अगर आपने छिला हुआ आलू चुन लिया, तो नए साल में आप गरीब होंगे. अगर आपने आधा छिला हुआ आलू चुना, तो नए साल पर आपके भाग्य में कोई बदलाव नहीं होगा और अगर आपने बिना छिला हुआ आलू चुना, तो इसका मतलब हुआ कि खुशहाली आपके पास आनेवाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)