New Year Party Dresses: साल 2023 यानी नया साल कुछ दिनों बाद आने वाला है. देशभर में नये साल को लेकर सभी लोग उत्साहित रहते हैं. ग्रैंड सेलिब्रेशन, पार्टी, खाना-पीना नये साल की पहली तारीख को सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ New Year का स्वागत करते हैं. न्यू ईयर की पार्टी के लिए अभी से सब लोगों ने तैयारियां शुरु कर दी है. लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे होगें जिनकी न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रेस ही डिसाइड नही हुई होगी. तो आज आर्टिकल में आपको बताएंगे कि न्यू पार्टी पर आप किस तरह की ड्रेस पहनकर एकदम अलग दिख सकते हैं. वैसे तो आजल सब लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. एमेजॉन पर भी नये साल के लिये हर तरह की पार्टी ड्रेस का कलेक्शन मिल जायेगा.
शिमरी आउटफिट
किसी भी पार्टी में जाने के लिए शिमरी ड्रेस की बात ही अलग होती है और इन दिनों शिमरी ड्रेस काफी ट्रेंड में भी है. शिमरी में आपको हर तरह से ड्रेस मिल जाएगी, जैसे- टॉप या ड्रेस या फिर साड़ी में भी कई पैटर्न कैरी कर सकती हैं. शिमरी आउटफिट ड्रेस में आपका लुक भी एकदम डिफ्रेंट लगेगा.
टर्टल नेक स्वेटर
इसके अलावा न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले सेहत का भी ध्यान रखना जरुरी है. ऐसा न हो कि स्टाइल दिखाने के चक्कर में आप बीमार पड़ जाएं. इस वजह से आप अपने लिए ऐसे आउटफिट का चयन कर सकती हैं, जिसे आप आसानी से सर्दी में पहन सकें और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ खुद को गर्म भी रख सकें. इसके लिए टर्टल नेक स्वेटर या फिर आपकी ड्रेस के मैचिंग का कोट या फिर स्वेटर एक दम परफेक्ट रहेगा.
ब्लैक आउटफिट
जब भी किसी पार्टी में जाने की बात होती है तो ब्लैक कलर की ड्रेस सबसे पहले नम्बर पर आता है. कहा जाता है कि ब्लैक ड्रेस कभी फैशन की दुनिया से आउट नहीं होती है. इस वजह से यदि आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो ब्लैक ड्रेस पहनना बेस्ट ऑप्शन है. ब्लैक आउटफिट पहना हुआ काफी अच्छा भी लगता है और ये किसी भी महिला की वॉरड्रोब में आसानी से मिल भी जाता है. इस वजह से आप ब्लैक आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Migraine Symptoms: हल्का-हल्का सिर दर्द कहीं माइग्रेन की शुरुआत तो नहीं, इन लक्षणों से पता करें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.