New Year 2023 Resolution: इंसान हमेशा अपनी गलतियों से कुछ सीखता हैं. साथ ही कोशिश करता है कि दोबारा वह इन गलतियों को ना दोहराएं. हर साल हम ये सोचकर नई शुरूआत करते हैं कि इस साल ये गलतियां नही दोहराएंगे. क्योंकि आने वाला नया साल हमेशा उत्साह और उम्मीदें लेकर आता है. नया साल यानि 2023 आने ही वाला है. ऐसे में इस साल से भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि जो हमारे साथ 2022 में बीता या बुरा हुआ वो 2023 में ना हो. इसके लिए जरूरी है कि अपने आप से वादें करना. अच्छी आदतों को न भूलने के वादें, जो भी गलतियां हुई उनको न दोहराने के वादे. साल 2023 से भी लोगों को यही उम्मीद है कि नया साल हमारे जीवन में कई नए अच्छे बदलाव लेकर आएगा. 


नए साल में खुद से करें ये 5 वादें


साल 2023 आने ही वाला है. ऐसे में जीवन में नए बदलाव को लेकर अपने आप से वादा कर सकते हैं. ये तो सभी जानते हैं कि खुशियों और नई तरक्की के लिए मेहनत करनी पड़ती है. बिना मेहनत के कभी किसी को कुछ भी नही मिला हैं. इसीलिए खुद से वादा करें कि खुद को उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मन लगाकर मेहनत करेंगे. नए साल को लेकर संकल्प लें कि हर कदम पर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे. ऐसा नही है कि सिर्फ युवाओं को ही नए साल के रेज्युलेशन लेने चाहिए, बच्चे से लेकर बड़ों तक को नए साल के लिए कुछ ना कुछ संकल्प लेना चाहिए. संकल्प ऐसा होना चाहिए कि अपनी बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को शामिल करना. साथ ही किसी के साथ बुरा किया हो तो उससे सॉरी बोलकर आगे बढ़ना. मां-बाप के लिए समय निकालना. हमेशा उन लोगों के साथ रहना जो बुरे समय में हमेशा आपके साथ रहे हो. 


इन संकल्प से परेशानियों का नही होगा कभी सामना


साल 2023 में हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे. जॉब हो या हाउसवाइफ सभी लोगों के लिए संकल्प लेना जरूरी होता है. हमेशा कुछ नया करने की चाहत इंसान को आगे बढ़ाती चली जाती है. भविष्य को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए क्या कर सकते हैं, या और आगे अपने परिवार के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं. इसका भी संकल्प लेना जरूरी है. अपने आप से किए हुए वादे करने का ये फायदा होता है कि उनको हम कभी भूलते नही हैं. अच्छा जीवन जीने के लिए सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक है. इसीलिए नए साल के मौके पर खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लें. क्योंकि सबसे पहले सेहत जरूरी होती है. अच्छी सेहत होने पर आप भी खुश रहते हैं. नया साल 2023 में आपके पास पैसों की बचत भी हो इस बात का भी खुद से वादा करें. क्योंकि खुद के लिए और परिवार के लिए जरूरत पड़ने पर पैसे अपने पास होने चाहिए. भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.