New Year's Eve 2021 Google Special Doodle: आज 31 दिसंबर का दिन है (New Year's Eve 2021) यानी साल 2021 का आखिरी दिन है. ऐसे में दुनिया भर के सभी लोग फेस्टिव मूड (New Year Festive Mood) में आ चुके हैं. लोग नये साल का वेलकम (Welcome 2022) करने के लिए बिल्कुल तैयार है. गूगल भी साल के आखिरी दिन बेहद खास (Good Bye 2021) अंदाज में वर्ष 2021 को विदाई दे रहा है. रात को 12 बजते ही गूगल में अपने डूडल (Google Doogle) को बेहद खास अंदाज में सजाया है. इसके द्वारा साल 2021 को गूगल ने विदाई देने की कोशिश की है.


गूगल ने अपने हॉलीडे डूडल (Google New Year's Eve 2021 Doogle) में एक बड़ा सा कैंडी (Candy) लगा रखा है. इस कैंडी में लिखा है '2021' . यह कैंडी रात को 12 बजते ही फूटेगा और साल 2022 का आवागमन होगा. इसके अलावा इस डूडल में देखा जा सकता है कि बाकि गूगल के लेटर्स को भी बेहद खूबसूरत ढंग से डेकोरेट किया गया है. इसके अलावा गूगल पर जैक लाइट्स (Jack Lights) भी लगाई गई है. इसके साथ ही G लेटर पर एक टोपी भी लगाए गई है जो फेस्टिव मूड (Festive Mood) को डिनोट करता हैं.


ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: अगर घर में कोरोना का मरीज है तो, खुद को संक्रमण से इस तरह रखें सुरक्षित


इस साल का डिजाइन है सिपंल
इस साल के गूगल डूडल में आपको किसी तरह का बहुत ज्यादा सजावट देखने को नहीं मिली है. इसकी जगह गूगल ने सीधा और सिंपल डिजाइन (Simple Design of Google Doogle) में डूडल को सजाया है. इसके साथ ही इस डूडल के द्वारा बताने की कोशिश की है कि साल 2021 यही समाप्त होता है और अब हम सभी 2022 के नये वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.  इससे पहले गूगल हर साल ज्यादा खूबसूरत डिजाइन के साथ डूडल को सजाया करता था. लेकिन, इस साथ उसने अपने यूजर्स को सिंपल तरीके से डूडल सजाकर साल 2022 की शुभकामनाएं देने की कोशिश की है.


ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो सकता है ओमिक्रोन, नज़रअंदाज करना पड़ सकता है भारी


आपको बता दें कि साल 2021 भी साल 2020 की तरह ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के साए में निकल गया. इस साल भारत ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव (Second Wave of Coronavirus in India) में बड़ी मानवीय त्रासदी का सामना किया. लाखों लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही साल खत्म होते-होते नये कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant in India) के कारण भारत समेत पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है.